पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ निन्दनीय टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटैरिया गिरफ्तारी के बाद भेजे गए जेल
14 दिन की न्यायिक हिरासत मे जेल भेजे गये राजा पटैरिया
भोपाल / मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटैरिया को मंगलवार की सुबह 7.00बजे पुलिस ने उनके निवास हटा से गिरफ्तार कर लिया। पटैरिया को गिरफ्तार कर पुलिस पन्ना ले गयी। जहां उन्हे न्यायालय मे पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज करके न्यायिक हिरासत मे 14 दिन के लिये जेल भेज दिया। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी को अशोभनीय मानते हुये मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पटैरिया को नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है कि क्यों न उन्हे कांग्रेस कमेटी की सदस्यता से पृथक कर दिया जाय।
ये है पूरा मामला
“”””””””””””””””””””””””
बुन्देलखंड के पन्ना जिले के हटा कस्बा निवासी कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटैरिया ने बीते 12 दिसंबर को पवैया मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ निन्दनीय टिप्पणी करते हुये कहा था कि “अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिये तत्पर रहो।” प्रधानमंत्री के खिलाफ की गयी इस टिप्पणी पर चारो तरफ तीखी आलोचना हो रही है। इसी को लेकर सोमवार को पटैरिया के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया। मंगलवार की सुबह उन्हे गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया गया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।