नेपाल बोर्डर से अशोक झा: नेपाल की सत्ता इस समय अधर में लटकी है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार के नेतृत्व को लेकर जो मंथन शुरू हुआ था, वह अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद हालात हर पल बदलते हुए नजर आ रहे हैं। सियासी संकट में घिरे इस देश में अंतरिम सरकार को मुखिया कौन होगा इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच नेपाल के कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार बड़ी बात कही जा रही है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक अस्थिरता के बीच बड़े नेताओं को देर रात नजरबंद करने की तैयारी है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शांति की अपील की है और कहा है कि वे संवैधानिक दायरे में रहते हुए समाधान खोजने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।नेपाल में अंतरिम पीएम के चयन को लेकर गुरुवार (11 सितंबर 2025) को भी गतिरोध जारी रहा। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शांति की अपील करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य संवैधानिक ढांचे के भीतर राजनीतिक संकट का समाधान ढूंढना है। अंतरिम सरकार के लिए राजनीतिक बातचीत जारी रहने के बीच काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, जहां सेना संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। नेपाल में राजशाही की वापसी की अटकलें तेज: नेपाल में तख्तापलट के बाद अभी कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। इस बीच नेपाल में फिर से राजशाही दौर लाने की भी चर्चाएं होने लगी है। ज्ञानेंद्र शाह को फिर से नेपाल का राजा बनाने और आज (11 सितंबर) ही राजमहल ले जाए जाने की अटकलें तेज हो गई है. इसके बाद सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है और बाद में चुनाव हो सकते हैं। आज रात काठमांडू में सेना की भारी तैनाती है। वहीं नेपाल के सेना प्रमुख शुक्रवार (12 सितंबर 2025) को चीन का दौरा करने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपना यात्रा कैंसिल कर दी है।GEN-Z का सेना को अल्टीमेटम: इस बीच Gen-Z नेताओं ने फोन पर सेना को अल्टीमेटम दे दिया है. Gen-Z नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा, “शुक्रवार (12 सितंबर 2025) सुबह 11 बजे तक सुशीला कार्की के अंतरिम पीएम नहीं बनाया तो आर्मी हेडक्वार्टर जला देंगे। राष्ट्रपति को भी अपने पद से हाथ धोना पड़ेगा। अंतरिम सरकार के नेतृत्व को लेकर बैठक: अधिकारियों के अनुसार, सोमवार से शुरू हुए दो दिनों के हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले Gen-Z के प्रतिनिधियों ने अंतरिम सरकार के संबंध में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की, लेकिन वार्ता में इस मुद्दे पर गतिरोध उत्पन्न हो गया कि इसका नेतृत्व कौन करेगा। पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की, काठमांडू के महापौर बालेन शाह, कुलमान घीसिंग और धरान के महापौर हरका उन लोगों में शामिल हैं, जिनके नाम पर प्रदर्शनकारी Gen-Z समूह सरकार का नेतृत्व करने के लिए विचार कर रहा है।नेपाल पुलिस ने मांगी माफी: नेपाल में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने के बीच सेना ने गुरुवार को काठमांडू घाटी के तीन जिलों में कर्फ्यू बढ़ा दी। काठमांडू में कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील के साथ
गुरुवार को व्यापारिकऔर वाणिज्यिक गतिविधियां धीरे-धीरे फिर से शुरू हो गईं. सुप्रीम कोर्ट और बैंक भी खुलने वाले हैं. देश के नाम संबोधन जारी करते हुए नेपाल पुलिस ने युवाओं से माफी मांगी है. इसमें कहा गया, हमसे चूक हुई. देश के होनहार युवा मारे गए। जेन-जी आंदोलनकारियों ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की, काठमांडू के मेयर बालेंदर शाह, नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व सीईओ कुलमान घीसिंग और धरान के मेयर हरका संपांग जैसे नाम आगे रखे हैं। सूत्रों के मुताबिक मेयर शाह ने कार्की के नाम पर सहमति जताई है, लेकिन जेन-जी की पूरी बिरादरी अभी एकमत नहीं हो पाई है। काठमांडू में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेन-जी नेताओं ने संसद भंग करने और संविधान में संशोधन की मांग दोहराई। उनका कहना है कि संविधान को खत्म नहीं किया जाएगा, लेकिन लोगों की भावनाओं के अनुरूप बड़े बदलाव किए जाएंगे। एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘हम सरकार में हिस्सा नहीं लेंगे, बल्कि प्रहरी बनकर निगरानी करेंगे। 34 मौतें, 1000 से ज्यादा घायल
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 34 लोगों की जान गई है। 1338 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और 949 को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है. इस दौरान देशभर की 25 से ज्यादा जेलों से 15 हजार से अधिक कैदी फरार हो गए। रामेछाप जेल में हुई झड़प में दो कैदियों की मौत और 12 घायल हुए।सेना ने काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में निषेधाज्ञा को बढ़ा दिया है. दिन में कुछ घंटों के लिए लोगों को बाहर निकलने की छूट दी जा रही है, लेकिन शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. सेना ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की तोड़फोड़ या आगजनी को आपराधिक कृत्य मानकर सख्ती से निपटा जाएगा। बाजार और बैंक धीरे-धीरे खुल रहे
कर्फ्यू में ढील मिलते ही लोग चावल, सब्जी और जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों में पहुंचे. नेपाल राष्ट्र बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सेवाएं देने का आदेश दिया है। प्रदर्शनकारियों ने जलाया पुलिस मुख्यालय, 100 करोड़ का नुकसान: ।नेपाल में जारी जेन-जी विरोध प्रदर्शनों ने पुलिस महकमे को भी झटका दिया है।।बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू स्थित पुलिस मुख्यालय को आग के हवाले कर दिया. गुरुवार सुबह पुलिसकर्मी राख और मलबा समेटते नजर आए. अधिकारियों ने बताया कि आगजनी में करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई. इसमें माओवादी विद्रोह काल से जुड़े अहम दस्तावेज और डिजिटल फाइलें भी शामिल थीं, जिन्हें अब वापस पाना संभव नहीं है. मुख्यालय परिसर में खड़ी कई गाड़ियों को भी प्रदर्शनकारियों ने जला डाला। नेपाल में विदेशी नागरिकों के लिए राहत इमिग्रेशन विभाग ने घोषणा की है कि जिन विदेशी नागरिकों के वीजा 8 सितंबर को खत्म हो गए, वे बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए निकल सकते हैं. जिनका पासपोर्ट खो गया है, वे इमरजेंसी डॉक्यूमेंट लेकर वीजा ट्रांसफर करा सकते हैं.








Hits Today : 2391
Who's Online : 8