गाजियाबाद जिले में बीती रात थाना विजयनगर क्षेत्र में साइबर फ्रॉड के लिए म्यूल अकाउंट कमीशन पर उपलब्ध कराने वाले एक बड़े गैंग का ख़ुलासा यू पी एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा किया गया है ।इनके पास से सौ से अधिक अकाउंट्स की डिटेल्स मिली है जिनपर बहुत सारी साइबर फ्रॉड की कम्पलाइंट हो चुकी है । इन म्यूल अकाउब्ट्स को उपलब्ध करने में बिहार के बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक के कुछ कर्मचारियों की भी मिली भगत प्रकाश में आई है ।
इसके अलावा ये गैंग बड़े नोट्स के बदले ज़्यादा अमाउंट में छोटे नोट्स देने का लालच देकर उनको रद्दी देकर ठगी का एक बड़ा गैंग चला रहे थे जिसके शिकार पूरे भारत के लोग हो रहे थे।
इनके पास से 25.6 लाख कैश , नोट गिनने की मशीन , कूट रचित आधार और अन्य दस्तावेज बरामद हुए है ।
गैंग के सरगना शुभम राज सहित कुल छह लोग गिरफ्तार हुए है ।
गिरफ़्तार
1. शुभम राज उर्फ बाबा पुत्र हरेन्द्र कुमार निवासी वार्ड न0-10, राहर दियारा, थाना व पोस्ट सोनपुर, जिला छपरा बिहार,
2. प्रदीप कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी गैलेक्सी अपार्टमेन्ट, फ्लैट-503, खेमनी चरन, कंकडबाग, पटना बिहार मूल पता ग्राम सेरिया थाना बसन्तपुर जिला सिवान बिहार
3. धीरज मिश्रा पुत्र हरेन्द्र मिश्रा निवासी गणेश अपार्टमेन्ट, लेखा नगर पोस्ट दानापुर कैन्ट, पटना बिहार मूल पता हनुमान नगर अनाईठ आरा, जिला भोजपुर बिहार
4. सोनू कुमार पुत्र बच्चा शर्मा निवासी ग्राम चक अपसैड, पोस्ट परमानन्दपुर, थाना सोनपुर जिला सारण बिहार,
5. अमरजीत कुमार पुत्र मंटू पंडित निवासी पहाडी चक, थाना सोनपुर जिला सारण बिहार
6. अनुराग पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी रानोरहम अलीपुर, पोस्ट व थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर








Hits Today : 102
Who's Online : 8