अशोक झा/ सिलीगुड़ी: बंगाल बिहार और नेपाल सीमांत गालगलिया थाना क्षेत्र एक बार फिर से शर्मसार हुआ है। यह बिहार के किशनगंज जिला में आता है। एक ओर बंगाल तो दूसरी ओर नेपाल है। कहते है कि सुंदरता ईश्वर का वरदान होता है। लेकिन कभी कभी खूबसूरती भी अभिशाप का रूप ले लेता है यह सामूहिक दुराचार मामले में सामने आया है। हुआ यूं कि एक वनवासी नवविवाहिता के साथ उसकी खूबसूरती देख सात युवकों ने तीन घंटे तक बारी बारी तक सामूहिक दुराचार किया। यह सिलसिला तबतक जारी रहा जबतक वह बेहोश नहीं हो गई। हद तो यह रहा कि नवविवाहिता के साथ नाबालिक भतीजी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ दरिंदो ने मारपीट कर चुप करा दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। इलाज के बाद गुरुवार शाम को पीड़िता ने गलगलिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश टुडु, सुपल मुर्मु, संतोष टुडु, सकल टुडु, बुद्धलाल टुड्डु, बुद्धलाल हासदा उर्फ दारा सिंह हासदा और सुशांत दास शामिल हैं। पूछताछ मेंआरोपी ने बेशर्मी से कहा, “लड़की बहुत सुंदर थी, उसका पहनावा भी अलग था। हमसब खुद को रोक नहीं पाये। हमने उसे चाय के खेत में ले जाकर बारी-बारी से रेप किया। आरोपितों को कोर्ट के माध्यम से जेल भेजा गया है। नवविवाहिता का मेडिकल ओर अन्य कारवाई की जा रही है।
” क्या है पूरा घटना: वनवासी नवविवाहिता अपने गांव के पास आदि आदिवासी मेला देखने अपने भतीजे के साथ गई थी। घर लौटने के क्रम में इस दौरान रास्ते में उसे बदमाशों ने पकड़ लिया और चाय के बागान में ले जाकर तीन घंटे तक बारी-बारी गैंगरेप किया। वहीं भतीजी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार के किशनगंज जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नव-विवाहित अपने नाबालिग भतीजे के साथ आदिवासी मेला देखने के लिए गई वहीं थी। शाम को लौटते वक्त सुनसान इलाके में बदमाशों ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। महिला और उसके नाबालिग भतीजी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने भतीजी के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सभी बदमाशों ने महिला को उठा कर गांव से दूर एक चाय की बागान में ले गए। वहां पर महिला के साथ बारी- बारी तीन घंटो तक उसके साथ गैंगरेप किया। महिला के बेहोश होने पर सभी आरोपी उसे छोड़ कर महिला के सारे गहने लेकर भाग गए। सुबह परिजन महिला को तलाश करते हुए चाय की बागान में पहुंचे तो उन्हे बेहोशी के हालत में महिला मिली। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जब महिला को होश आया तो वह परिजनों के गलगलिया थाने पहुंचे और सभी आरोपियों के दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। इस घटना की चारों तरफ निंदा की जा रही है। कहते है कि शिक्षा और विकास का स्तर बढ़ने से लोग सभ्य होते है? लेकिन आज हमारा समाज किस ओर जा रहा है यह सभी को मिलकर सोचना होगा।









Hits Today : 108
Who's Online : 8