अशोक झा/ कोलकाता:
दुर्गापूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार राज्य भर में कुल 3,450 मोबाइल वैन तैनात रहेंगी ताकि कहीं भी बिजली की समस्या होने पर तुरंत समाधान किया जा सके। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 19121 जारी किया गया है। साथ ही नागरिक व्हाट्सऐप नंबर 8900793504 और सीईएससी क्षेत्र के उपभोक्ता 9831079666 पर भी संपर्क कर सकेंगे।
मंत्री ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान विभाग के 1,616 वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे और कुल 73,714 कर्मचारी सेवा में तैनात होंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि पूजा समितियों को बिजली बिल पर 80 प्रतिशत छूट मिलेगी। मंत्री ने पूजा समितियों से आग्रह किया कि वे जितनी बिजली की आवश्यकता हो, उतने के लिए आवेदन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि कम बिजली का आवेदन करने से बाद में अनियंत्रित भार पड़ता है और इससे दुर्घटनाएं होती हैं। साथ ही, उन्होंने पंडालों में दहनशील पदार्थ और कटी हुई तारों को लेकर भी विशेष सावधानी बरतने की अपील ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार राज्यभर में कुल 3,450 मोबाइल वैन तैनात रहेंगी ताकि कहीं भी बिजली की समस्या होने पर तुरंत समाधान किया जा सके। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 19121 जारी किया गया है। साथ ही नागरिक व्हाट्सऐप नंबर 8900793504 और सीईएससी क्षेत्र के उपभोक्ता 9831079666 पर भी संपर्क कर सकेंगे।मंत्री ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान विभाग के 1,616 वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे और कुल 73,714 कर्मचारी सेवा में तैनात होंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि पूजा समितियों को बिजली बिल पर 80 प्रतिशत छूट मिलेगी।
मंत्री ने पूजा समितियों से आग्रह किया कि वे जितनी बिजली की आवश्यकता हो, उतने के लिए आवेदन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि कम बिजली का आवेदन करने से बाद में अनियंत्रित भार पड़ता है और इससे दुर्घटनाएं होती हैं। साथ ही, उन्होंने पंडालों में दहनशील पदार्थ और कटी हुई तारों को लेकर भी विशेष सावधानी बरतने की अपील की।
बंगाल में दुर्गापूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश
जारी किया हेल्पलाइन नंबर 19121, 80 प्रतिशत बिल पूजा कमेटियों को होगा माफ
Related Posts
LATEST NEWS
LANGUAGE
OUR VISITORS







Hits Today : 655 |
Who's Online : 9 |
CONTACT US
CHIEF EDITOR
Ramesh Mishra
ADDRESS
Shiv Nagar, Turkahiya, Gandhi Nagar, Basti, Uttar Pradesh – 272001
MOBILE NO.
+91 7985035292
EMAIL roamingexpressbst@gmail.com
WEBSITE
www.roamingexpress.com



Hits Today : 655
Who's Online : 9