अशोक झा/ कोलकाता: गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने सोना तस्करी के एक नेटवर्क का बिहार के किशनगंज में भंडाफोड़ किया है।
पकड़े गए चार तस्करों के पास से
2473.80 वजन का (31) सोने का विदेशी बिस्कुट, 3148.50 वजन वाले विदेशी सोने का आयताकार टुकड़े बरामद किया। कुल 48 सोने के बिस्कुट
जिनका सामूहिक वजन 5619.00 ग्राम और उसका अनुमानित मूल्य 6,29,32,800/- रुपए है और इसके साथ ही भारतीय मुद्रा नोटों की राशि 1,96,500/- रुपए भी पाए गए है। माना जाता है कि ये तस्करी किए गए सोने की बिक्री से प्राप्त आय हैं। पकड़े गए आरोपितों में आशीष कुमार, पुत्रराम नारायण स्वर्णकार, सौभिक पान, पुत्र दुलाल चन्द्र पान, पंकज कुमार, पुत्र देवनंदन प्रसाद साह और सूरज कुमार पुत्र अजय प्रसाद साह के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धारा 104 के तहत चार अपराधियों की गिरफ्तारी के मामले में
कारवाई कर कोर्ट के माध्यम से जेल भेजा गया है। इस तस्करी के भंडाफोड़ से बिहार बंगाल और महाराष्ट्र में सोना तस्करी में हड़कंप है। बरामद सभी सोने के बिस्कुट विदेशी मूल के है। इसे गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा के पार बांग्लादेश से भारत में तस्करी करके लाया गया। विदेशी मूल का काफी मात्रा में सोना एक व्यक्ति द्वारा अंतिम डिलीवरी के लिए नई दिल्ली ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी क्षेत्रीय इकाई के डीआरआई अधिकारियों ने तस्करी गिरोह के दो व्यक्तियों पंकज कुमार और श्री सूरज कुमार को रोका। सभी को “डे भवन”, आशुतोष मुखर्जी रोड, कॉलेज पाड़ा, सिलीगुड़ी 734001 में डीआरआई कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता थी और डीआरआई कार्यालय पहुंचने और दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में, सत्ताईस (27) आयताकार आकार के पीले रंग के धातु के बिस्कुट के टुकड़े, जो विदेशी मूल के तस्करी किए गए सोने के होने का विश्वास था, कुल मिलाकर वजन 3145.50 ग्राम था, उनके संयुक्त कब्जे से बरामद किए गए। उक्त तस्करी का सामान उनके द्वारा पहने गए जूतों के नीचे पैरों के नीचे छुपा हुआ पाया गया। मांगे जाने पर, दोनों पकड़े गए व्यक्ति शपंकज कुमार और महिला सूरज कुमार उक्त बरामद माल को रखने, ले जाने, परिवहन करने या उससे निपटने के समर्थन में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। उन्होंने आगे यह भी स्वीकार किया कि उन्हें इसकी अवैध प्रकृति की पूरी जानकारी थी और वे इसे केवल भौतिक लाभ के लिए गुप्त रूप से नई दिल्ली ले जा रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में, दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उन्हें ज़ब्त किया गया सोना, आर.के. साहा महिला इंटर कॉलेज, डांगी बस्ती रोड, किशनगंज के सामने, भूतल पर स्थित एक किराए के आवासीय फ्लैट में सौंपा गया था। उन्होंने मौखिक रूप से यह भी बताया कि उक्त किराए के आवास में वर्तमान में उनके दो अन्य सहयोगी, आशीष कुमार और श्री सौभिक पान, रहते हैं और उक्त किराए के आवास से अवैध सोने की कुछ खेप और उसकी बिक्री से प्राप्त राशि भी बरामद की जा सकती है। डीआरआई अधिकारियों की एक टीम उसी दिन 23.09.2025 को आर.के. साहा महिला इंटर कॉलेज, डांगी बस्ती रोड, किशनगंज के सामने, भूतल पर स्थित उक्त किराए के आवासीय परिसर में तलाशी प्राधिकरण के तहत तलाशी लेने के लिए पहुँची। उक्त किराए के आवास से, कुल इक्कीस पीले रंग के धातु के बिस्कुट, जो विदेशी मूल के तस्करी किए गए सोने के होने का अनुमान है, जिनका वजन 2473.50 ग्राम है, और 1,96,500/- रुपये मूल्य के भारतीय मुद्रा नोट भी बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। नमूने के चयन के बाद, तस्करी का सोना माने जाने वाले सभी अड़तालीस (48) पीले रंग के धातु के बिस्कुटों को, बिक्री की आय सहित, सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के अंतर्गत डीआरआई अधिकारियों द्वारा जब्त कर लिया गया। यह मानते हुए कि ये बिस्कुट विदेशी मूल के हैं और बांग्लादेश से अनधिकृत मार्ग से अवैध रूप से (तस्करी करके) भारत में लाए गए थे, इन्हें सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 111 के अंतर्गत जब्त किया गया है।
विदेशी सोना तस्करी का भंडाफोड़, 48 सोने के बिस्कुट सहित चार सोना तस्कर गिरफ्तार
तस्करों के भंडाफोड़ से बिहार बंगाल और महाराष्ट्र में हड़कंप
Related Posts
LATEST NEWS
LANGUAGE
OUR VISITORS







Hits Today : 1257 |
Who's Online : 10 |
CONTACT US
CHIEF EDITOR
Ramesh Mishra
ADDRESS
Shiv Nagar, Turkahiya, Gandhi Nagar, Basti, Uttar Pradesh – 272001
MOBILE NO.
+91 7985035292
EMAIL roamingexpressbst@gmail.com
WEBSITE
www.roamingexpress.com



Hits Today : 1257
Who's Online : 10