यूट्यूब सिंगर सरोज सरगम ने मां दुर्गा को गंदी गालियां देते हुए गीत बनाया
पुलिस ने सरोज और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
सरोज सरगम मिर्जापुर की रहने वाली है. हालांकि, वो पहले से ही अपने यूट्यूब चैनल (Saroj Sargam Youtube) पर अश्लील और भद्दे गाने बनाकर अपलोड करती रही है, जिसमें वो हिंदू-देवी देवताओं को गालियां देती थी. मगर 19 सितंबर के दिन उसने जब मां दुर्गा को गालियां देते हुए वीडियो बनाया तो ये पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा, वो खुद हैरान रह गया. लोगों ने फिर इस महिला को लेकर थाने में शिकायतें दीं. पुलिस ने भी फिर उस पर एक्शन लिया. सरोज और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. लोगों का कहना है कि इस महिला को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया- देवी देवताओं पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में सरोज सरगम को गिरफ्तार किया गया है. इस गाने का पूरा निर्देशन उसके पति राम मिलन बिंद करता था. उसको भी गिरफ्तार किया गया है. सरोज के यूट्यूब चैनल से सभी वीडियो भी डिलीट कर दिए गए हैं. यही नहीं, सरोज ने वन विभाग की 15 बीघा जमीन पर भी कब्जा किया हुआ था. उसे मुक्त करवाया गया है.







Hits Today : 629
Who's Online : 9