यूपी में निकाय चुनाव प्रक्रिया पर रोक जारी, अगली सुनवाई 20 दिसंबर
लखनऊ। यूपी में निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया के मामले में पेंच अभी फंसा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में निकाय चुनाव में आरक्षण विसंगति को लेकर हो रही सुनवाई के दौरान अगली सुनवाई की तारीख अब 20 दिसम्बर को तय की गयी है। प्रदेश में तब तक निकाय चुनाव की प्रक्रिया जारी रहेगा स्टे। चुनाव की तारीखों का भी ऐलान नहीं घोषित कर रहा है। आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से तलब की रिपोर्ट। आरक्षण को लेकर पेंच फंसने के बाद यह अब अटकल लग रहा है कि क्या निकाय चुनाव अब बोर्ड एग्जाम के बाद अप्रैल में होंगे।