डीएम-एसडीएम पर कार्रवाई की मांग
सिद्धार्थनगर जिले में विकास भवन गेट के पास से देव प्रतिमाओं को हटाने के लिए सांसद ने डीएम व सदर एसडीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर में विकास भवन गेट के पास लंबे समय से स्थापित देव प्रतिमाओं को प्रशासन ने मंगलवार आधी रात हटवा दिया। बुधवार सुबह लोगों को जानकारी होने पर विरोध शुरू हो गया। दोपहर बाद सांसद जगदंबिका पाल भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रतिमाएं हटवाने के लिए डीएम व एसडीएम सदर को जिम्मेदार ठहराते हुए केस दर्ज करने की मांग उठाई। सांसद ने पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को अवगत कराने की बात कही। उधर, देर शाम पहुंचे कमिश्नर ने गेस्ट हाउस में पहले डीएम और एसपी से बात की। वहां से रात 8.30 बजे अफसरों को साथ लेकर कमिश्नर धरना स्थल पर पहुंचे। कमिश्नर ने मंदिर निर्माण कराने और तब तक मौजूदा स्थल पर पूर्व की स्थिति बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सांसद ने धरना स्थगन की घोषणा की।








Hits Today : 2595
Who's Online : 10