अलग बिरादरी से होने के कारण शादी नहीं हो सकी, पुलिस ने जांच शुरू की
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक और युवती ने जहर खा लिया। इसमें युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मिलते ही एसपी अभिनंदन, सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी और वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कीटनाशक की दो खाली शीशियां, बाइक, चप्पल और अन्य सामान बरामद किया।
ग्रामीणों के अनुसार युवक (24) और युवती (25) के बीच छह माह से प्रेम प्रसंग था, लेकिन अलग-अलग बिरादरी होने के कारण परिवार शादी के लिए राजी नहीं थे। एसपी के मुताबिक शादी की बात को लेकर गुरुवार को युवती की परिजनों से कहासुनी हुई थी। इसके बाद वह घर से निकल गई और रास्ते में युवक से मिली। दोनों बाइक से चले गए।
शुक्रवार शाम ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस टीम महादेवा बुलई घाट पहुंची। यहां युवती मृत पाई गई जबकि युवक को पहले सीएचसी सल्टौआ और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। युवक ने पुलिस को बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से जहर खाया।
सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पिकेट तैनात किया गया है।







Hits Today : 622
Who's Online : 9