बस्ती। थानाक्षेत्र के बभनी मिश्र चौराहे पर एक ट्रैक्टर चालक से मारपीट की घटना में पुलिस ने रुधौली तृतीय के जिला पंचायत सदस्य अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्हें शान्तिभंग के तहत पाबन्द करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। रुधौली थाने पर दी तहरीर में महुआ निवासी ट्रैक्टर चालक बाबूलाल यादव ने आरोप लगाया कि गत 25 सितंबर की रात उसके ट्रैक्टर की टक्कर एक डीसीएम से हो गई थी। घटना के बाद कुछ लोगों ने उसे मारने के लिए दौड़ा लिया। वह डर के चलते ट्रैक्टर लेकर भागा, लेकिन बभनी चौराहे पर धनघटा निवासी जिला पंचायत सदस्य अतीक अहमद अपने साथियों के साथ पहुंच गए और ट्रैक्टर रोककर उसके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि प्रकरण में केस दर्ज कर आरोपी जिला पंचायत सदस्य को शान्तिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।









Hits Today : 1625
Who's Online : 9