मसकनवां उप केंद्र की कोई भूमि नही ली बैनामा गाटा संख्या 46 मे दर्ज खातेदारो के जमीन की हुई रजिस्ट्री: बैनामे दार
विद्युत विभाग न्यायालय मे आपत्ति वाद दायर कर उप केन्द्र की भूमि बचाने की शुरू की कोशिश
गोण्डा जिले में दशको पूर्व स्थापित 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र मसकनवां का लोगो ने कर दिया रजिस्ट्री विभाग को जानकारी हुई तो विभाग के पैरो तले जमीन खीसक गयी। रजिस्ट्री कराने वालो में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश सह संयोजक चुनाव प्रबंधन भारती जनता पार्टी सहित तीन लोगो के नाम उजागर होने पर विद्युत विभाग ने मनकापुर तहसील में आपत्ति दर्ज कराते हुए विद्युत केंद्र को बचाने के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू की है।
जिले के मनकापुर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत मनकापुर-
मसकनवां मार्ग पर स्थित ग्राम विशनोहरपुर मसकनवां कस्बे मे 1970-80 के दशक में 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र की स्थापना पूर्व मंत्री सांसद रहे स्वर्गीय कुंवर आनंद सिंह उर्फ राजा साहब के प्रयास से स्थापित किया गया था।उक्त विद्युत उप केंद्र स्थापना के समय लगभग पचास किलोमीटर परिधि मे सप्लाई उपलब्ध कराता था।इस बीच 21 अगस्त 2025 को दिनेश चन्द्र शुक्ला पुत्र राम किशोर,विकास शुक्ला पुत्र कृष्ण चन्द्र शुक्ला व मनीष शुक्ला पुत्र कृष्ण चन्द्र शुक्ला निवासी ठाकुरपुर परगना अमोढा तहसील हरैया जनपद बस्ती द्वारा तहसील मनकापुर के ग्राम पंचायत विशनोहरपुर में नाम दर्ज खतौनी गाटा संख्या 46 के आधार पर पीयूष मिश्रा पुत्र पलक धारी मिश्रा 75 सिविल लाइन गोण्डा इलाहाबाद बैंक के सामने बहराइच रोड गिर्द गोण्डा,
अनुरूध कुमार मिश्रा पुत्र नन्द किशोर मिश्रा निवासी ग्राम जगन्नाथपुर तहसील मनकापुर व विशाल कुमार पुत्र प्रेम कृष्ण निवासी ग्राम रानीजोत तहसील मनकापुर को गाटा संख्या 46 में रकबा 0.1020 सम्पूर्ण अंश कृषि योग्य,गाटा संख्या 46 से 200 वर्ग मीटर,गाटा संख्या 46 के 1.8050 हेक्टेयर से 0.4000 हेक्टेयर व गाटा संख्या 46 से 1.8050 में 03800 हेक्टेयर कुल भूमि लगभग 11 बीघे तीन विसवा भूमि इन लोगो ने विद्युत उप केंद्र रजिस्ट्री कर दी।विद्युत विभाग को दशको से स्थापित विद्युत उप केंद्र की रजिस्ट्री होने की खबर लगते है विभाग हरकत में आ गया। तत्काल मनकापुर तहसील में रजिस्ट्री पर आपत्ति लगाते हुए वाद दायर कर उप केन्द्र की जमीन को बचाने की कोशिश शुरू की है। विभाग उप केन्द्र का वीडिओ ग्राफी व जमीन का खसरा जो विद्युत उपेन्द्र को दर्शाता है प्रस्तुत किया है। जिसमे न्यायालय दायर वाद सुनवाई की तारीख 03 अक्टूबर 025 लगाई है।
जमीन बचाने की हर कोशिश की जायेगी:कमर फारूक
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण निगम मनकापुर मध्यांचल कमर फारूक ने बताया है की मसकनवां विद्युत उपेन्द्र के भूमि के बैनामा कराने का मामला सामने आने पर तत्काल बैनामे के विरुद्ध आपत्ति लगाते हुए वाद दायर किया गया।उपकेन्द्र स्थापना के समय विद्युत उपेन्द्र का कार्यालय बलरामपुर में था अब वह गोण्डा से अलग होकर नया जिला बन गया है। एसडीओ सहित कार्यालय लिपिक को बलरामपुर भेजा गया रिकार्ड खगालने के लिए। कैसे रजिस्ट्री कर्ता का नाम राजस्व रिकार्डो मे आया इसकी जांच कराई जा रही है विभाग बिना जमीन मजूरी व प्रस्ताव के कोई प्रोजेक्ट स्थापित नही कर सकता है। चूक कहा से हुई कैसे रजिस्ट्री करने वालो का नाम राजस्व रिकार्ड मे आया जांच कराई जा रही है।लेखपाल द्वारा खसरे में अट्ठारह बिसवा भूमि उप केंद्र का दर्शाया गया है।
उप निबन्धक कार्यालय ने भी जाॅच शुरू की है बैनामे मे विद्युत उप केन्द्र का जिक्र नही:हेमेज उपाध्याय
उप निबन्धक कार्यालय में तैनात रजिस्ट्रार हेमेज उपाध्याय को जानकारी होने पर की कराई गई रजिस्ट्री भूमि मे विद्युत उप केन्द्र का जिक्र नही है जबकि गाटा संख्या 46 मे विद्युत कर्मियो के आवास भी बने है।मन्दिर बना है तारो के सहारे पिलर लगी बाउंड्रीवाल है ऐसा कुछ नही है। जबकि उक्त भूमि के दक्षिण दिशा मे NH727G राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति है उसके बावजूद विद्युत उपेन्द्र के बाउंड्रीवाल के अन्दर आने वाले भूमि को कृषि योग्य भूमि दिखाकर बैनामा कराना कही न कही राजस्व की चोरी का मामला सामने आने पर मंगलवार को लेखपाल के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है।
विद्युत उप केन्द्र बैनामे मे भाजपा के लोगो का नाम आने पर क्षेत्र सहित जिले मे तरह तरह की चर्चाओ की राजनीति गर्म है:

मसकनवां विद्युत उप केन्द्र के बैनामे दारो मे जिले के भाजपा पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश सह संयोजक चुनाव प्रबंधन व अभी जल्द सपा छोड भाजपा मे आये अनुरूध कुमार मिश्रा उर्फ बिक्की जो सपा छोड भाजपा मे आये मिर्जापुर उच्चाहर के विधायक मनोज पाण्डेय के काफी नजदीकी माने जाते है इन्होने लोक सभा चुनाव के दौरान मनोज पाण्डेय के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष भाजपा ज्वाइन की थी वही तीसरा नाम जो बैनामे मे है विशाल कुमार ये मसकनवा के चर्चित व्यवसाई है विशाल मार्ट के नाम से इनका प्रतिष्ठान है। विवादित जमीन खरदने मे माहिर है इनका जमीन से सम्बन्धित कई मामले न्यायालय मे चल रहे है।भाजपा के इन दिग्गज नेताओ के नाम कई दशको से स्थापित विद्युत उप केंद्र की रजिस्ट्री कराये जाने मे आने पर भाजपा संगठन को लेकर तरह-तरह की बाते लोग कर रहे है।

बैनामे दारो की माने तो हमारे द्वारा मसकनवां विद्युत उप केन्द्र की कोई भूमि बैनामा नही कराई है ।गाटा संख्या 46 मे दर्ज खाते दारो की भूमि का बैनामा लिया है। 46 में विद्युत उप केन्द्र मसकनवा के नाम कोई भूमि दर्ज नही है।








Hits Today : 949
Who's Online : 8