वाराणसी 05 अक्टूबर–: सिगरा स्थित camp कार्यालय में प्रदेश सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने जनसुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी की फरियाद सुनते हुए प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कहा कि जनसुनवाई में जनता के समस्याओं की सुनवाई के साथ निराकरण हमारी पहली जिम्मेदारी है।
प्राप्त प्रार्थना पत्रों में बलिया निवासिनी मोनी सिंह ने गुहार लगाते हुए कहा कि 2024 में उनकी शादी लखनऊ निवासी आदित्य प्रताप सिंह से हुई थी। लेकिन लड़के के परिजनों ने झूठ बोलकर शादी कराई थी कि लड़का सरकारी नौकरी करता है। विवाह के पश्चात जब मुझे सच्चाई पता चली और मैंने उनके झूठ का विरोध किया तो लड़के और उसके परिजनों द्वारा मुझे मारा पीटा जाने लगा और जेठ द्वारा जबरन मेरा शारीरिक शोषण किया जाने लगा। न्याय पाने के लिए आज मुझे दर दर भटकना पड़ रहा है।
एक अन्य मामले में दारानगर निवासी श्याम यादव ने अपने प्रार्थना पत्र में गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी दोनों किडनी खराब हो चुकी है। सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराना पड़ता है लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मैं अपना ईलाज कराने में असमर्थ हो गया हूं। अतः शासन से मदद की उम्मीद है। इसी प्रकार छित्तूपुर निवासिनी चंदा पटेल ने गुहार लगाते हुए कहा कि मेरा नर्सिंग ट्रेनिंग कोर्स अधर में लटका हुआ है क्योंकि मेरे पास फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं है। अतः मुझे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। एक अन्य मामले में भदोही निवासिनी रागिनी तिवारी ने गुहार लगाते हुए कहा कि उनके ग्रामसभा में उन्हें 2017 में कृषि कार्य हेतु जमीन आवंटित किया गया था जिसे ग्राम प्रधान ने रंजिश वश खारिज करा दिया। अतः उन्हें पुनः जमीन आवंटित किया जाए।
एक अन्य आवेदन में घसियारी टोला के सुरेश अवस्थी ने घर में निर्माण कार्य के दौरान वीडीए कर्मचारियों द्वारा परेशान किए जाने को लेकर आवेदन दिया था। सोनारपुरा के संजय गुप्ता ने पुश्तैनी मकान की फर्जी तरीके से रजीस्ट्री कराकर बेचने का आरोप अपनी बहन पर अनिता गुप्ता पर लगाते हुए उचित कारवाई की मांग की।
एक अन्य आवेदन में बडसरी बलिया निवासी अंगद त्रिपाठी ने कान से न सुनाई पडने की गंभीर बीमारी के इलाज के लिएं मुख्यमंत्री राहत कोष सें आर्थिक मदद दिलाने की गुहार की। एक अन्य आवेदन में काशी विद्यापीठ ब्लाक की सहायक अध्यापिका नमिता कुशवाहा ने स्पेडलाइटिस बिमारी से पीडित होने के कारण बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की गुहार लगाई। ग्राम लक्ष्मीसेनपुर के अभिषेक रघुवंशी ने ग्राम टेकुरी में रोड लाइट, सोलर राइट व अस्पताल में डाक्टर के समय पर न आने व दवाइयों की अनुपलब्धता को लेकर शिकायत की।
मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य कई मामलों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आयुष मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र दयालु ने संबधित विभाग को अविलंब कार्यवाई के निर्देश दिए और कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया और कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनसुनवाई के दौरान जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने सहयोग किया !
योगी सरकार में महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं–डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु
6 घंटे तक चली जनसुनवाई 💯 से ऊपर फरियादियों की समस्या सुना मंत्री ने
Related Posts
LANGUAGE
OUR VISITORS







Hits Today : 5031 |
Who's Online : 26 |
CONTACT US
CHIEF EDITOR
Ramesh Mishra
ADDRESS
Shiv Nagar, Turkahiya, Gandhi Nagar, Basti, Uttar Pradesh – 272001
MOBILE NO.
+91 7985035292
EMAIL roamingexpressbst@gmail.com
WEBSITE
www.roamingexpress.com


Hits Today : 5031
Who's Online : 26