प्रयागराज पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में जन-सामान्य के खोए हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सर्विलांस-सेल गंगानगर पुलिस टीम द्वारा आज 101 खोए हुए मोबाइल फोन को रिकवर कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया । इन मोबाइल फोनों की कुल अनुमानित कीमत 31 लाख 42 हजार रूपये/- है । सर्विलांस-सेल गंगानगर पुलिस टीम ने मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया और कई स्थानों पर भौतिक जांच भी की, कॉल रिकॉर्ड्स, सी0सी0टी0वी0 फुटेज, www.ceir.gov.in पोर्टल और लोकेशन ट्रैकिंग आदि जैसे आधुनिक तकनीकी साधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग करते हुए उक्त मोबाइल फोनों का पता लगाया । खोए हुए मोबाइल फोन रिकवर कर उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने के इस अभियान ने न केवल नागरिकों को उनकी बहुमूल्य वस्तुएं लौटाई है, बल्कि उनके महत्वपूर्ण डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की है । खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया ।सर्विलांस टीम द्वारा जनता से अपील की गयी कि भविष्य में गुम/खोये हुए मोबाइल फोन के सम्बंध में अपने स्थानीय थाने पर प्रचलित सी0ई0आई0आर0 पोर्टल पर मोबाइल रशीद, पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर अपलोड कराये, अपलोड होने के बाद आपके द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर रिक्वेस्ट नम्बर प्राप्त होगा और भविष्य में कभी भी किसी के द्वारा आपका मोबाइल फोन प्रयोग किया जायेगा तो मैसेज के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसे सम्बंधित थाने के माध्यम से रिकवर कर आपको सुपुर्द किया जायेगा ।






Hits Today : 4465
Who's Online : 24