नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द पाल के आयोजन में व्रतियों ने सूर्य को दिया अर्घ्य
बस्ती जिले में आस्था के महापर्व छठ पर सोमवार की शाम बनकटी नगर पंचायत के चन्द्रनगर क्षेत्र में धूम रही। व्रतियों ने पोखरे के जल में खड़ा होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया। पुत्र, परिवार व समाज के सुख-समृद्धि की कामना लेकर किए गए व्रत को लेकर समूचा माहौल भक्तिमय दिखा। व्रतियों ने सुहागिनों को सिन्दूर का प्रसाद लगाया। धूप-दीप के साथ वेदियां सजी रहीं। फल-फूल के साथ विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री चढ़ाया गया। व्रतियों के साथ घर के पुरुष व अन्य रिश्तेदार भी मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द पाल ने किया था। मथौली छठघाट पर बना सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा लोगो ने खूब सराहना की ।भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ,नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी ,ईओ रिचा सिंह ,अमरेंद्र प्रताप सिंह, सोमेंद्र सिंह,अतुल पाल ,विवेकानंद पाण्डेय ,आशीष श्रीवास्तव ,राम मोहन पाल, बिभोर पाल, रितेश पाल, वेद प्रकाश त्रिपाठी, अमृत वर्मा, अजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।








Hits Today : 5020
Who's Online : 27