संतकबीरनगर जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को जनसुनवाई के दौरान एक अनूठा दृश्य सामने आया। एक महिला कांस्टेबल अपने बच्चों के साथ अवकाश की गुहार लेकर एसपी संदीप कुमार मीना के पास पहुंची। बच्चों को देखते ही एसपी ने उन्हें गोद में उठाया, गाल सहलाए और कहा, “चिंता मत करो।” यह मार्मिक पल सभी को भावुक कर गया। तालियों की गूंज में कांस्टेबल की आंखें नम हो गईं। एसपी ने अवकाश मंजूर करने के साथ ही संवेदनशीलता का परिचय दिया। उन्होंने कहा, “वर्दी कर्तव्य की पहचान है, पर हृदय में ममता हमेशा जिंदा रहती है। हमारे जवानों का परिवार हमारा परिवार है।” यह क्षण मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण को और बल देता है। कांस्टेबल ने आभार जताते हुए कहा, “एसपी सर का स्नेह हमें नई प्रेरणा देता है।







Hits Today : 4354
Who's Online : 25