बस्ती जिले के युवा वैज्ञानिक डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव आज भारतीय विज्ञान की नई प्रेरणा बन चुकी हैं। सीमित संसाधनों वाले छोटे से शहर से निकलकर अमेरिका के प्रसिद्ध एम.डी. एंडरसन कैंसर सेंटर तक पहुँचे डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव ने यह साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से हर सपना साकार किया जा सकता है।
डॉ. प्रियांशु की प्रारंभिक शिक्षा महर्षि विद्यालय, बस्ती से हुई। उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से बायोमेडिकल साइंसेज में स्नातक किया और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर की उपाधि स्वर्ण पदक सहित प्राप्त की। यहीं से उनकी वैज्ञानिक यात्रा को नई दिशा मिली।
उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतिष्ठित परीक्षाएँ जैसे सीएसआईआर-जेआरएफ,एआरएस-नेट, आईसीएमआर और गेट उत्तीर्ण कीं। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आणविक जीवविज्ञान एवं आनुवंशिक इंजीनियरिंग केंद्र नई दिल्ली से पीएचडी की, जहाँ उन्होंने वायरस और जीन के परस्पर संबंधों पर शोध किया।
पीएचडी के दौरान उन्होंने यह महत्वपूर्ण खोज की कि microRNA – hsa-miR-122b-5p नामक एक सूक्ष्म जीन मानव शरीर में वायरस की वृद्धि को रोकने के साथ-साथ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक है। उनका यह शोध जर्नल ऑफ वायरोलॉजी में प्रकाशित हुआ, जो वायरस इम्यूनोलॉजी के क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि मानी गई।
वर्तमान में डॉ. प्रियांशु एम.डी. एंडरसन कैंसर सेंटर (अमेरिका) में बाल्यकालीन रक्त कैंसर पर शोध कर रही हैं। उनका लक्ष्य इस बीमारी के नए चिकित्सीय लक्ष्य पहचानना और अधिक प्रभावी उपचार विकसित करना है।
डॉ.प्रियांशु श्रीवास्तव कहती हैं, “मैंने अपनी यात्रा एक छोटे शहर से शुरू की, जहाँ सुविधाएँ कम थीं, लेकिन सपने बड़े थे। संघर्षों ने सिखाया कि असफलता अंत नहीं, बल्कि सफलता की शुरुआत है।
बस्ती की बेटी ने किया कमाल : डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव अमेरिका के एम.डी. एंडरसन कैंसर सेंटर में कर रही शोध
Related Posts
LANGUAGE
OUR VISITORS







Hits Today : 4730 |
Who's Online : 25 |
CONTACT US
CHIEF EDITOR
Ramesh Mishra
ADDRESS
Shiv Nagar, Turkahiya, Gandhi Nagar, Basti, Uttar Pradesh – 272001
MOBILE NO.
+91 7985035292
EMAIL roamingexpressbst@gmail.com
WEBSITE
www.roamingexpress.com


Hits Today : 4730
Who's Online : 25