बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के महनुआ चौराहे के पास मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बोलेरो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा, तभी पीछे से आ रही एक कार ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान हरिहरपुर निवासी नितेश (20) पुत्र इंद्रजीत के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नितेश अपनी बाइक से महनुआ चौराहे से सल्टौवा की ओर जा रहे थे। चौराहे से कुछ दूरी पर पीछे से आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही नितेश सड़क पर गिर पड़े, तभी पीछे से आ रही एक अन्य कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
गंभीर रूप से घायल नितेश को राहगीरों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर सोनहा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नितेश अपने दो भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई का नाम गोलू बताया गया है, जबकि उनके पिता भानपुर तहसील में वकालत का कार्य करते हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस बोलेरो चालक की तलाश में जुटी है।
महनुआ चौराहे पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर के बाद कार की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Related Posts
LATEST NEWS
LANGUAGE
OUR VISITORS







Hits Today : 2029 |
Who's Online : 7 |
CONTACT US
CHIEF EDITOR
Ramesh Mishra
ADDRESS
Shiv Nagar, Turkahiya, Gandhi Nagar, Basti, Uttar Pradesh – 272001
MOBILE NO.
+91 7985035292
EMAIL roamingexpressbst@gmail.com
WEBSITE
www.roamingexpress.com



Hits Today : 2029
Who's Online : 7