अशोक झा/ पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनंत सिंह, जो इस समय सत्तारूढ़ जदयू (JDU) के प्रत्याशी हैं, की गिरफ्तारी ने मोकामा समेत पूरे राज्य की चुनावी राजनीति में जबरदस्त हलचल मचा दी है।घटना के तीसरे दिन पटना जिले की मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह की गिरफ्तारी की खबर आयी। इसके बाद चर्चा तेज हो गयी कि अनंत सिंह ने सरेंडर किया है या पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है?
दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह गिरफ्तार: दुलारचंद हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसे स्पष्ट कर दिया कि छोटे सरकार गिरफ्तार हुए हैं या उन्होंने सरेंडर किया है। डीएम और एसएसपी ने कहा कि मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने सरेंडर नहीं किया है। पुलिस ने कारगिल चौक स्थित उनके आवास से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। रविवार यानी आज उनको कोर्ट में पेश किया जायेगा। अनंत सिंह के 2 सहयोगी भी हुए गिरफ्तार:
अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम और एसएसपी ने बताया कि अनंत सिंह के 2 सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी को भी पकड़ा गया है। मोकामा के पूर्व बाहुबली दुलारचंद के पोते ने अनंत सिंह समेत 4 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। पियूष प्रियदर्शी ने 6 के खिलाफ दर्ज करायी थी प्राथमिकी : बाद में मोकामा के जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी ने 6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर करवायी थी। पुलिस ने भी अपनी जांच के आधार पर अलग से प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पटना के एसपी ग्रामीण समेत कई अधिकारियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी थी।
एसएसपी ने आगे बताया कि अनंत सिंह के दो सहयोगी – मणिकांत ठाकुर और रणजीत राम – भी घटनास्थल पर मौजूद थे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस इस पूरे प्रकरण से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
इस हत्याकांड ने एक बार फिर मोकामा की सियासत में हलचल मचा दी है। प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मोकामा विधानसभा क्षेत्र में यह घटना जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच हुई झड़प के दौरान हुई थी। शुरुआती रिपोर्ट और एफआईआर में दुलारचंद यादव की हत्या को गोली लगने से जोड़ा गया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी हत्या जानबूझकर की गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस धारणा को पूरी तरह से चुनौती दी थी। रिपोर्ट में साफ कहा गया कि उनके सीने पर गाड़ी चढ़ने से हड्डी टूट गई और फेफड़े फट गए, जिससे उनकी मौत हुई। हालांकि, पुलिस का अभी भी यही कहना है कि गोली लगने से उनकी मौत नहीं हुई है। लेकिन घटना के समय अनंत सिंह खुद वहां मौजूद थे। लिहाजा उन्हें आचार संहिता उल्लंघन के मामले में और हत्या के मामले में अरेस्ट किया गया है।
मेडिकल टीम ने शुक्रवार को बाढ़ में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में करीब दो घंटे तक पोस्टमार्टम किया। तीन डॉक्टरों की टीम ने घटना की निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए हर पहलू का गहन अध्ययन किया। पोस्टमार्टम की यह रिपोर्ट न केवल दुलारचंद यादव के परिवार के लिए बल्कि जांच में लगे अधिकारियों के लिए भी बड़ी चुनौती साबित हुई है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि गोली केवल बाहरी चोट थी और मौत का कारण नहीं थी।
बिहार के मोकामा दुलारचंद हत्याकांड में जद यू उम्मीदवार छोटे सरकार अनंत सिंह गिरफ्तार
आज कोर्ट में होगी पेशी, गिरफ्तारी के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल
Related Posts
LANGUAGE
OUR VISITORS







Hits Today : 2892 |
Who's Online : 17 |
CONTACT US
CHIEF EDITOR
Ramesh Mishra
ADDRESS
Shiv Nagar, Turkahiya, Gandhi Nagar, Basti, Uttar Pradesh – 272001
MOBILE NO.
+91 7985035292
EMAIL roamingexpressbst@gmail.com
WEBSITE
www.roamingexpress.com


Hits Today : 2892
Who's Online : 17