संवाददाता- नरेंद्र त्रिपाठी
बस्ती। वित्तीय वर्ष 2025-26 में बस्ती मंडल की 31 सड़कों के विशेष मरम्मत कार्यों के लिए शासन ने ₹19 करोड़ 19 लाख 9 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इनमें बस्ती और सिद्धार्थनगर जिलों की सड़कें शामिल हैं। चालू वित्तीय वर्ष में ₹6 करोड़ 71 लाख 66 हजार रुपये की धनराशि राज्य सड़क निधि से जारी की गई है। मुख्य अभियंता (मुख्यालय-1) लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर शासन ने विचार कर यह स्वीकृति प्रदान की है।
शासन के निर्देशानुसार, कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। बिना स्वीकृति कार्य शुरू करने की स्थिति में संबंधित अभियंता जिम्मेदार होंगे। जारी धनराशि का उपयोग 31 मार्च 2026 तक करना होगा और उपयोगिता प्रमाणपत्र 30 अप्रैल 2026 तक शासन को भेजना अनिवार्य है।
सिद्धार्थनगर जिले में डी.डी. रोड-जमौतिया मार्ग, मिठवल-बभनी घाट मार्ग, बांसी-डुमरियागंज मार्ग, तुलसियापुर-बढ़नी मार्ग, शोहरतगढ़-मस्जिदिया मार्ग सहित 15 सड़कों का विशेष मरम्मत कार्य कराया जाएगा। वहीं
बस्ती जिले में एनएच-28 तिलकपुर कटरी मार्ग, हरैया-बभनान मार्ग, मुण्डेरवा-लालगंज मार्ग, रुधौली-गंधरिया-आमी नदी तट मार्ग, बस्ती-महसों-महुली मार्ग समेत 16 सड़कों का नवीनीकरण होगा।
000000000000000000000000
अधीक्षण अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि ₹6.71 करोड़ की राशि जारी हो चुकी है तथा टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। इन सड़कों के बन जाने से आवागमन में सुगमता आएगी और ग्रामीण सड़कों की दशा में उल्लेखनीय सुधार होगा।
000000000000000000000000
अधीक्षण अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि ₹6.71 करोड़ की राशि जारी हो चुकी है तथा टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। इन सड़कों के बन जाने से आवागमन में सुगमता आएगी और ग्रामीण सड़कों की दशा में उल्लेखनीय सुधार होगा।









Hits Today : 1859
Who's Online : 14