
बिहार चुनाव से अशोक झा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। शुरुआती दो घंटे के रुझानों में एनडीए (NDA) को जबरदस्त बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाली एनडीए 190 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसा लगता है कि 2010 के रिकॉर्ड को भाजपा जदयू तोड़ने पर आमादा है।अभी चुनाव के नतीजा में महागठबंधन की बात नहीं हो रही है।अभी सिर्फ बात हो रहा है कि भाजपा और जदयू में कौन किससे आगे निकलेगा। राजद सीएम फेस तेजस्वी यादव राघोपुर से पीछे चल रहे है। पार्टी का हाल कांग्रेस के साथ बेहाल हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। पूरे राज्य में निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिकॉर्ड पांचवां कार्यकाल हासिल कर पाएंगे।सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और उसके बाद EVM के मतों की गिनती शुरू की गई है। शुरूआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं सभी पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं अब सड़कों पर पोस्टर दिखने भी शुरू हो गए हैं।हालांकि, इस बात से पर्दा थोड़ी ही देर में उठने वाला है।एनडीए को रुझानों में मिल रही बड़ी बढ़त के बाद अब जश्न का माहौल भी शुरू हो चुका है, कहीं जलेबी बन रही है तो कहीं गुलाब जामुन का ऑर्डर दिया जा चुका है. समर्थकों ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है. दिल्ली बीजेपी दफ्तर में भी पकवान बनने शुरू हो चुके हैं. वहीं एनडीए नेता दावा कर रहे हैं कि वो इस बार 2010 चुनाव का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं.
इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव महज दो चरणों में हुआ था. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले गए थे, वहीं दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान हुआ था. इस बार बिहार में सभी जगह बंपर वोटिंग हुई थी और पिछले तमाम रिकॉर्ड टूट गए थे. बिहार में कांग्रेस और आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दल महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं एनडीए में बीजेपी और नीतीश की जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी है।बिहार में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए गए थे। पहले चरण में 6 नवंबर को तो दूसरे फेज के लिए 11 नवंबर को मतदान हुआ था। दोनों ही चरणों में बंपर वोटिंग देखने को मिली है। जिसमें कुल 66.91 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें 62.8 परसेंट पुरुषों तो 71.6 फीसदी महिलाओं ने वोट डाला है।
बिहार में वापसी करेंगे नीतीश कुमार?
11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल्स भी सामने आ गए। जिसमें से डीबी लाइव और जर्नों मिरर को छोड़कर तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा एजेंसियों ने बिहार में बंपर बहुमत के साथ नीतीश कुमार की वापसी का अनुमान लगाया है। वहीं, डीबी लाइव और जर्नो मिरर ने महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है।
इन दो एग्जिट पोल्स में टाइट-फाइट
इसके अलावा एआई पॉलिटिक्स और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए के लिए मामूली बढ़त की भविष्यवाणी करते हुए टाइट फाइट का अनुमान लगाया गया है। इस सबके इतर दोनों ही खेमों के अपने-अपने जीत के, रिकार्ड बनाने के और इतिहास रचने के दावे हैं।
क्या NDA तोड़ेगा 2010 का रिकॉर्ड?
एनडीए की तरफ से कुछ नेताओं का कहना है कि बिहार में इस बार 2010 का रिकॉर्ड भी टूटने जा रहा है। 2010 में एनडीए को 206 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। नीतीश कुमार की जेडीयू को 115 सीटों पर विजश्री मिली थी तो भारतीय जनता पार्टी को 91 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबकि राजद महज 22 सीटों पर सिमट गई थी।
Exit Poll में बंपर बहुमत…फिर भी क्यों उड़ी है नीतीश की नींद? Result से पहले सामने आए दो बड़े कारण
हालांकि, राजनैतिक विश्लेषण एनडीए नेताओं के इस दावे को अतिउत्साही करार दे रहे हैं। इसके पीछे तर्क यह है कि जब जेडीयू इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो 2010 कैसे दोहरा सकती है। वहीं, भाजपा के लिए भी 101 सीटों में 91 सीटों पर जीत हासिल करना बड़ी बात होगी। बाकी 41 सीटों पर लड़ रहने उनके सहयोगियों पर भी नजरें रहेंगी।
बिहार में आएगा 1995 जैसा नतीजा?
दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव ने ही 1995 से भी बेहतर रिजल्ट की उम्मीद जताते हुए 18 नवंबर को शपथ ग्रहण की तारीख घोषित कर दी है। जबकि एग्जिट पोल्स में तस्वीर कुछ और ही दिख रही है। इसके अलावा 1995 में लालू यादव अपने सियासी शबाब पर थे और आरजेडी की जगह जनता दल था।वायरल हुआ नीतीश कुमार का पोस्टर : बिहार की सड़कों पर लगा एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा है, दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा सवर्ण और अल्पसंख्यक के संरक्षक ”टाईगर अभी जिंदा हैं।” नितीश कुमार का ये पोस्टर चर्चा में बना हुआ है।
लौट रही सुशासन की सरकार : JDU जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा कि कुछ ही घंटों में राज्य में सुशासन की सरकार लौट रही है।
सड़कों पर देखने मिलेगी नेपाल जैसी स्थिति: तेजस्वी यादव : महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि, पार्टी कार्यकर्ता और जनता “मतगणना के दौरान किसी भी असंवैधानिक गतिविधि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार” हैं। राजद के एक अन्य नेता सुनील कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि “यदि 2020 की तरह मतगणना में बाधा डाली गई, तो सड़कों पर नेपाल जैसी स्थिति देखने को मिलेगी।”










Hits Today : 225
Who's Online : 9