अशोक झा/ सिलीगुड़ी: एसआईआर को लेकर सिलीगुड़ी दीनबंधु मंच में उस समय हंगामा मच गया जब बीएलओ ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें केवल गणना फॉर्म देने और उन्हें भरवाने के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन अब उन्हें डिजिटलीकरण का काम करवाने का आदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे इतना दबाव नहीं झेल सकते। उन्हें घर-घर जाकर हर उस व्यक्ति को फॉर्म भरना सिखाना पड़ता है जिसे गणना फॉर्म दिया जाता है और घर-घर जाकर फॉर्म लेना भी पड़ता है। इसके अलावा, सरकारी जगहों पर उन्हें उनके निजी मोबाइल नंबर दिए गए हैं। लोग सुबह से रात तक उन्हें फोन कर रहे हैं। वे मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्हें अपने परिवार और रिश्तेदारों को छोड़कर सुबह से रात तक यह काम करना पड़ रहा है। BLO ने कहा कि वे गणना फॉर्म जमा करने और उन्हें भरवाने के अलावा कोई और काम नहीं करेंगे। इसी मांग को लेकर वे आज दीनबंधु मंच पहुँचे। उन्होंने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने कहा है कि वे किसी भी हालत में डिजिटलीकरण का काम नहीं करेंगे। इस घटना से सिलीगुड़ी शहर के दीनबंधु मंच में भारी सनसनी फैल गई है। दूसरी ओर, इस बैठक में शामिल होने और प्रशिक्षण देने आए चुनाव आयोग के प्रतिनिधि विरोध के चलते दीनबंधु मंच से चले गए। इस पूरी घटना से सनसनी फैल गई है।










Hits Today : 219
Who's Online : 10