बस्ती जिले में फीनिक्स पब्लिक स्कूल कैंपस–2, दुधौरा में बाल मेला–फन कार्निवल 2025 उत्साह, उमंग के साथ मनाया गया। बच्चों की रचनात्मकता, टीमवर्क और उद्यमिता की झलक स्पष्ट दिखाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद प्री-प्राइमरी, कक्षा 1 और 2 के नन्हे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों का दिल जीत लिया। निदेशक डॉ. विनायक जायसवाल ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बाल मेला बच्चों की रचनात्मकता और कक्षा से बाहर प्राप्त होने वाले वास्तविक अनुभवों का श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और नई सीख प्रदान करते हैं। बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न खेल और फूड स्टॉल मेले का मुख्य आकर्षण रहे। छात्रों ने स्वयं पाव भाजी, सैंडविच, पानी पूरी, पास्ता, पिज़्ज़ा, फ्रूट चाट, मोमोज़, नूडल्स सहित कई व्यंजन तैयार कर पेश किए। खेल स्टॉलों में रिंग टॉस, लक्ष्य भेदन, साइकल रेस, ट्रम्पोलिन और अन्य गतिविधियाँ शामिल रहीं, जिन्होंने मेले को जीवंत बनाए रखा। निदेशक निमित विश्नानी ने कहा कि यह आयोजन बच्चों में टीमवर्क, नेतृत्व, जिम्मेदारी और उद्यमिता की भावना का विकास करता है। बताया कि छात्रों ने लाभ–हानि, योजना निर्माण, संचालन और प्रबंधन के मूल सिद्धांतों को व्यवहारिक रूप से सीखा, जो उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है। स्थानीय अभिभावकों और आगंतुकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। सभी ने छात्रों के प्रस्तुतीकरण की सराहना किया।







Hits Today : 1512
Who's Online : 15