नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर दो बसों में टक्कर, तीन की मौत 14 घायल
नोएडा। रविवार की सुबह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। दो बसों में हुई भीषण टक्कर में तीन यात्रियों की मौत के साथ एक दर्जन यात्री घायल हो गए। रविवार की सुबह करीब 05 बजे परी चौक से नोएडा जाने वाली सड़क पर सेक्टर 157 नोएडा के सामने दो बसों में टक्कर हो गई इनमें से एक बस मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल्ली जा रही थी और दूसरी बस प्रतापगढ़ से आनंद विहार जा रही थी इस घटना में अस्पताल में इलाज के दौरान 03 लोगो की मृत्यु हो गयी है।