पटना से अशोक झा: बिहार की राजनीति एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। राज्य के अनुभवी नेता और जदयू के मुखिया नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने की दहलीज पर हैं। 20 नवंबर को ऐतिहासिक शपथ ग्रहण, गांधी मैदान में तैयारी तेज चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए जेडीयू ने कुल 85 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि नीतीश कुमार 20 नवंबर को 10 वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए पटना का गांधी मैदान चुना गया है, जहां बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देशभर के दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार अपने साथ एक डिप्टी सीएम और लगभग 20 मंत्रियों की टीम को शपथ दिलवाएँगे। इस बीच खबर है कि नीतीश कुमार औपचारिक रूप से आज ही अपने पद से इस्तीफा सौंप सकते हैं, जिसके बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। कल पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य समारोह में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के बतौर एनडीए नेता नाम का प्रस्ताव किया। इस दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे।समारोह को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी राजधानी में विशेष सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक में बड़े बदलाव लागू किए हैं.
आम लोगों के लिए गांधी मैदान में कहां से एंट्री?।गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री सिर्फ गेट नंबर 7, 8, 9 और 10 से होगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान और आसपास की कई प्रमुख सड़कों को गुरुवार सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. भट्टाचार्या रोड चौराहा, पुलिस लाइन तिराहा और अन्य कई महत्वपूर्ण मार्गों पर आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं को छूट दी जाएगी। कहां होगी पार्किंग की सुविधा? समारोह में बड़े पैमाने पर वीवीआईपी के आने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने खास रूट प्लान तैयार किया है. आसपास के सात स्थानों पर आम लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा की गई है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ, कोतवाली थाना क्षेत्र, बुद्धमार्ग और एसपी वर्मा रोड के आसपास भी यातायात में बड़े बदलाव किए गए हैं. जो वाहन नेहरू पथ से गांधी मैदान की ओर पहुंचना चाहते हैं, उन्हें वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा। अशोक राजपथ और कारगिल चौक की ओर नहीं जा सकेंगी गाड़ियां : इसके अलावा कृष्णा घाट से दीघा गोलंबर तक पश्चिम गंगापथ पर दोनों तरफ वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर, बुद्धमार्ग से छज्जूबाग रोड, ठाकुरबाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़, बैंक रोड, अशोक राजपथ और कारगिल चौक की ओर भी सामान्य वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. केवल कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों और सरकारी प्रोटोकॉल गाड़ियों को ही अनुमति दी जाएगी.
वीवीआईपी मूवमेंट के लिए विशेष व्यवस्था
मौर्या होटल, ट्विन टावर, होटल पनाश और आईएमएस हॉल के आसपास भी कट और गलियों को निषिद्ध (Prohibited) घोषित किया गया है, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए. प्रशासन का दावा है कि सभी इंतजाम इस तरह किए गए हैं कि आम लोगों को परेशानी न हो और समारोह सुचारू रूप से संपन्न हो सके। जेडीयू के भी नेता चुने गए नीतीश: इससे पहले जेडीयू ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना था. नीतीश कुमार के एनडीए नेता चुने जाने के दौरान राज्य के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे। एनडीए की जोरदार वापसी: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एनडीए में सबसे ज्यादा 89 सीटें जीतकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, जेडीयू ने 85 सीटों पर कब्जा किया है. विपक्षी आरजेडी को महज 25 सीटों पर ही जीत मिल पाई. चिराग पासवान की एलजेपी (आर) को 19 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस 6 सीटों पर सिमट गई जबकि AIMIM ने 5 फिर से 5 सीटें जीत ली है. जीतन राम मांझी की हम को 5 सीटों पर जीत मिली है जबकि 9 सीटें अन्य के खाते में गए हैं। साढ़े 11 बजे शपथ समारोह: गौरतलब है कि गुरुवार सुबह 11:30 बजे से गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा. पीएम नरेंद्र मोदी 12: 30 बजे तक गांधी मैदान पहुंचेंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई एनडीए शासित राज्यो के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में होंगे शामिल. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के साथ 20 अन्य मंत्री भी ले सकते हैं शपथ. कल नीतीश कुमार 10 वी बार लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ. साल 2010 के बाद पहली बार होगीं गांधी मैदान में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह.वहीं बीजेपी ने भी अपनी रणनीति तय करते हुए सम्राट चौधरी को विधानमंडल दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना है। दोनों नेता पिछली सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, इसलिए उन्हें दोबारा प्रमुख भूमिका मिलना लगभग तय माना जा रहा है।BJP ने सम्राट चौधरी को दी कमान, विजय सिन्हा बने उपनेता
बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को विधानमंडल दल का नेता चुना गया। वहीं विजय कुमार सिन्हा को उपनेता की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों नेताओं को पार्टी में मजबूत सामाजिक संतुलन और संगठन क्षमता के आधार पर दोबारा अहम भूमिका मिली है। नई सरकार में भाजपा कोटे से कई चेहरे मंत्री बनने के प्रबल दावेदार हैं।
संभावित बीजेपी मंत्रियों की सूची
सम्राट चौधरी – कुशवाहा
विजय कुमार सिंह – भूमिहार
नितिन नवीन – कायस्थ
रेणु देवी – अति पिछड़ा
नीतीश मिश्र – ब्राह्मण
मंगल पांडे – ब्राह्मण
नीरज कुमार बबलू – राजपूत
संजय सरावगी – वैश्य
हरि साहनी – अति पिछड़ा
रजनीश कुमार – भूमिहार
नीतीश कुमार की 10वीं शपथ
नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर बिहार की राजनीति में अद्वितीय माना जाता है। उन्होंने पहली बार 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद क्रमश…
24 नवंबर 2005 (दूसरी बार)
26 नवंबर 2010 (तीसरी बार)
22 फरवरी 2015 (चौथी बार)
20 नवंबर 2015 (पाँचवीं बार)
27 जुलाई 2017 (छठी बार)
16 नवंबर 2020 (सातवीं बार)
10 अगस्त 2022 (आठवीं बार)
28 जनवरी 2024 (नौवीं बार)
संभावित जेडीयू मंत्रियों की सूची
विजय कुमार चौधरी – भूमिहार
विजेंद्र प्रसाद यादव – यादव
श्रवण कुमार – कुर्मी
अशोक चौधरी – दलित
लेसी सिंह – राजपूत
जमा खान – मुस्लिम
रत्नेश सादा – दलित
सुनील कुमार – दलित
श्याम रजक – दलित
दामोदर रावत – अति पिछड़ा
10 वीं बार बतौर सीएम नीतीश कुमार लेंगे गांधी मैदान में शपथ
Related Posts
LANGUAGE
OUR VISITORS







Hits Today : 1132 |
Who's Online : 13 |
CONTACT US
CHIEF EDITOR
Ramesh Mishra
ADDRESS
Shiv Nagar, Turkahiya, Gandhi Nagar, Basti, Uttar Pradesh – 272001
MOBILE NO.
+91 7985035292
EMAIL roamingexpressbst@gmail.com
WEBSITE
www.roamingexpress.com



Hits Today : 1132
Who's Online : 13