नोएडा एसटीएफ यूनिट ने फर्जी रॉ ऑफिसर को अरेस्ट किया। उसके लेपटॉप से दिल्ली ब्लास्ट से संबंधित वीडियो मिली है। जिसकी जांच एसटीएफ कर रही है। उसकी पहचान सुनीत कुमार निवासी अजोई डिस्ट्रिक्ट वैशाली बिहार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से उसकी फोटो लगी एक फर्जी रॉ ऑफिसर की आईडी बरामद हुई है। इसके अलावा इसके पास से इसकी फोटो लगी अलग अलग नाम से मतदाता पहचान पत्र , पैन कार्ड व कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए है ।








Hits Today : 1475
Who's Online : 9