औरैया :सिलेंडर फटने से पिता की दर्दनाक मौत, बेटे की हालत गंभीर
CISF ग्राउंड पर क्रिकेट मैच के उद्घाटन के लिए गुब्बारे में हवा भरते समय सिलेंडर फटा
औरैया।सिलेंडर की चपेट में आने से पिता पुत्र हुए घायल। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को दिबियापुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती।
पिता को डाक्टर ने किया मृत घोषित, बेटे की हालत गम्भीर होने के चलते किया गया रिफर।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के गेल गांव स्थित CISF ग्राउंड का मामला।