अशोक झा/सिलीगुड़ी : विश्व चैंपियन बेटी ऋचा घोष के घर जाकर भाजपा नेता सह बंगाल में विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी सांसद और विधायकों के साथ मुलाकात किया। उन्होंने कहा कि बंगाल ही नहीं पूरे देश को इनपर गर्व है।हम उम्मीद करते है कि वह इसी प्रकार लगातार देश का नाम आगे भी करती रहे। सांसद राजू विष्ट ने कहा कि मुझे विरोधी दल नेता सुवेंदु अधिकारी जी के साथ हमारे इलाके की सबसे काबिल क्रिकेटरों में से एक, सुश्री ऋचा घोष से उनके घर, सुभाष पल्ली, सिलीगुड़ी वार्ड नंबर 19 में मिलने का मौका मिला। उनकी लगन, अनुशासन, कड़ी मेहनत और खुद पर भरोसे ने ऋचा को क्रिकेट के वर्ल्ड स्टेज पर पहुँचाया है। ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप में उनके बिना डरे परफॉर्मेंस, खासकर बहुत ज़्यादा प्रेशर में उनकी मैच जिताने वाली पारियों ने उन्हें दुनिया भर में तारीफ़ दिलाई है।इतनी कम उम्र में उनकी कामयाबियों ने न सिर्फ सिलीगुड़ी बल्कि हमारे इलाके और पूरे देश को बहुत गर्व महसूस कराया है।हमें पूरी उम्मीद है कि ऋचा की सफलता की कहानी हमारे इलाके के हज़ारों युवाओं, खासकर हमारी बेटियों के लिए एक गाइडिंग लाइट बनेगी, जो उन्हें उन फील्ड में सपने देखने और आगे बढ़ने के लिए हिम्मत देगी जिनके लिए वे पैशनेट हैं।हम ऋचा की लगातार सफलता की कामना करते हैं और आने वाले सालों में उनसे और भी शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं।









Hits Today : 1470
Who's Online : 6