नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार के मोतिहारी की विवाहिता गूंजा, जिसकी “हत्या” के आरोप में उसका पति रंजीत पिछले 4 महीने से जेल में था, वह जिंदा अपने बॉयफ्रेंड के साथ नोएडा में रहती मिली।गूंजा अपने प्रेमी के साथ नया घर बसाने की चाह में बिहार से नोएडा आ गई थी। इस बीच परिजनों ने हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज कराया। पुलिस ने खोजबीन की बजाय पति को कातिल मानते हुए चार्जशीट कोर्ट भेज दी, और रंजीत जेल में सजा का इंतजार कर रहा था। रंजीत के परिवार को मिली सटीक जानकारी के आधार पर गूंजा को जिंदा बरामद कर लिया गया, जिससे एक बेकसूर के जेल से बाहर आने का रास्ता खुल गया।









Hits Today : 3070
Who's Online : 4