किसानों की डिजिटल पहचान से आसानी से मिलेगा योजनाओं का लाभ
उप्र बस्ती जिला किसानों को डिजिटल पहचान उपलब्ध कराने के लिए चल रहे फार्मर रजिस्ट्री अभियान में बस्ती जिले ने पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया है। जिले में 79.76 प्रतिशत कार्य पूरा कर बस्ती प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। जिले के कुल 8,34,872 किसानों में से 5,20,396 किसान पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त करते हैं, जबकि 3,14,476 किसान इस योजना से वंचित हैं। इनमें से लगभग 79 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है।
0000000000000000000000
जिला कृषि अधिकारी बी.एम. मौर्या ने बताया कि किसान सम्मान निधि की अगली किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी जिनकी फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी है। शेष लगभग 17 प्रतिशत किसानों का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है। रजिस्ट्री पूर्ण कराने के लिए आधार कार्ड, आधार-लिंक मोबाइल नंबर, खसरा-खतौनी आवश्यक दस्तावेज हैं।
00000000000000000000000000
कृषि अधिकारी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री होने से किसानों को कई महत्वपूर्ण लाभ मिलेंगे
-किसान की डिजिटल पहचान स्थापित होगी।
-विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बिना अतिरिक्त सत्यापन के मिल सकेगा।
-न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री की प्रक्रिया सरल होगी।
-फसल नुकसान पर वास्तविक मुआवजे का लाभ तुरंत मिलेगा।
-पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ निर्बाध रूप से जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री पूर्ण कराने वाले किसानों को आगे चलकर डिजिटल किसान कार्ड भी उपलब्ध
कराया जाएगा।







Hits Today : 1500
Who's Online : 15