उप्र बस्ती जिला के युवक को गोरखपुर एम्स में स्टोरकीपर की नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 2 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़ित सोमनाथ पुत्र मनिराम निवासी बसहवा, थाना नगर, बस्ती ने पुलिस को बताया कि आरोपी रविन्द्र कुमार गौतम, पुत्र सरजू, निवासी डिगडिहा, विशाल खंड-1, गोमती नगर, लखनऊ ने उन्हें गोरखपुर एम्स में स्टोरकीपर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने नियुक्ति पत्र और स्टोरकीपर का पहचान पत्र भी बनवाकर दे दिया। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की। मजबूरी में पीड़ित ने उसे पूरी रकम दे दी। इसके बाद 22 सितंबर 2024 को आरोपी ने फर्जी पहचान पत्र गले में डालकर पीड़ित को गोरखपुर एम्स में जॉइनिंग के लिए भेजा। एम्स पहुंचने पर पीड़ित को पता चला कि उसके नाम की कोई नियुक्ति नहीं हुई है। न हाजिरी लगी, न दस्तावेज जमा हुए और न ही कोई कार्य सौंपा गया। महीना पूरा होने पर जब भी वेतन नहीं मिला, तब पीड़ित ने एम्स प्रशासन से जानकारी ली। जांच में पता चला कि नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र दोनों फर्जी हैं। इस पर जब सोमनाथ ने आरोपी से अपने 2 लाख रुपये वापस मांगे, तो आरोप है कि आरोपी ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंभीर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दस्तावेजों की सत्यता की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी







Hits Today : 1499
Who's Online : 15