हिंदू सम्मेलन समिति की ओर से निकली भव्य शोभायात्रा
उप्र बस्ती जिले में हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भारत की प्राचीन कला, संस्कृति और परंपराओं का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। सुबह से ही शहर में उत्साह और श्रद्धा दोनों का वातावरण देखने को मिला। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने स्वागत द्वार बनाकर शोभायात्रा का अभिनंदन किया और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों एवं प्रमुख चौराहों से गुजरती हुई आगे बढ़ी। रथों पर सजे देवी–देवताओं के विभिन्न स्वरूप, पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभागियों की टोली और सांस्कृतिक झांकियाँ सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। ढोल नगाड़ों, शंखध्वनि और बैंड की धुन के साथ यात्रा का माहौल भक्तिमय बना रहा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना को प्रोत्साहित करना है। यात्रा में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने भी सांस्कृतिक झांकियों और पारंपरिक परिधानों के साथ प्रतिभाग किया। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य और कला-शैली के प्रदर्शन को लोगों ने खूब सराहा। अभिभावकों एवं शिक्षकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, अरविंद पाल , अंकुर वर्मा,विभाग प्रचारक ऋषि, विभाग कार्यवाह आशीष, जिला प्रचारक सर्वेंद्र, प्रांत शारीरिक प्रमुख तुलसीराम, प्रांत गौ सेवा प्रमुख अखिलेश, प्रांत ग्राम समरसता एवं ग्राम विकास प्रमुख सत्येंद्र, सुभाष, वीरेंद्र, रंजीत, नगर कार्यवाह आशीष, अभय पाल, गोपेश पाल, सिद्धार्थ शंकर राणा, दिनेश प्रताप, राजेश मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप, शिवेंद्र, नीरज , सुमन सिंह, रजनी चौधरी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










Hits Today : 1451
Who's Online : 10