उप्र बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को सदर ब्लॉक रोड स्थित स्थानीय मैरिज हॉल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विधि-विधान के साथ कुल 96 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। इनमें 5 मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे, जिनका निकाह पढ़ाया गया। जिसमें सदर ब्लॉक के 41, बनकटी ब्लॉक के 37, नगर पालिका के 5, नगर पंचायत मुंडेरवा के 5, नगर पंचायत बनकटी के 5 तथा गणेशपुर क्षेत्र के 3 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि महंगाई के दौर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए बड़ी सहारा बन रही है। सरकार न केवल विवाह कराती है, बल्कि गृहस्थी बसाने के लिए आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराती है। कार्यक्रम का संचालन एडीओ समाज कल्याण प्रशांत खरे ने किया। इस अवसर पर बस्ती सदर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम, बनकटी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, खंड विकास अधिकारी शिवमणि, एडीओ पंचायत सहज़ राम, उपनिदेशक समाज कल्याण सुरेश चंद्र, एडीओ आईएसटी राजकुमार, मारकंडेय सिंह, अमित अंबुज श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।








Hits Today : 1051
Who's Online : 9