उप्र बस्ती जिले मे वन्देमातरम् सार्धशती उत्सव आयोजन समिति द्वारा सोमवार को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के लगभग 30 हजार बच्चों ने एक साथ राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ का गान किया। यह कार्यक्रम वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी संजीव त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् भारतीय स्वाभिमान, त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। बच्चों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगीत गान भविष्य की पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देने वाला माध्यम है। विशिष्ट अतिथि गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि वन्दे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरक मंत्र है। उन्होंने जोर दिया कि इस 150 वर्षीय धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाकर संगठन और समाज राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। स्टेडियम में उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों की सामूहिक प्रस्तुति की सराहना की। आयोजकों ने मंच से शहीदों को नमन करते हुए घोषणा की कि सार्धशती वर्ष के दौरान जिले में विभिन्न सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी। इस अवसर पर भृगु नंदन त्रिपाठी, अंकुर वर्मा, गोपेश्वर पाल, विनय सिंह रावत और सतीश सोनकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।








Hits Today : 1042
Who's Online : 11