उप्र बस्ती जिले में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव के नेतृत्व में बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन में स्मार्ट मीटरों की समीक्षा, खाद की किल्लत, महिला सुरक्षा, उपभोक्ता अधिकार और जनहित से जुड़े मामलों के त्वरित समाधान की मांग की गई। जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर आम उपभोक्ताओं पर भारी आर्थिक बोझ डाल रहे हैं और शिकायतों के बावजूद सरकार ने अब तक कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद में खाद की भारी किल्लत है और किसान घंटों लाइन में लगने के बावजूद यूरिया नहीं पा रहे, जबकि सहकारी समितियों पर ओवररेटिंग हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो महिला कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह और रामजियावन ने हाल ही में इंडिगो की रद्द हुई फ्लाइटों का मुद्दा उठाया और कहा कि यात्रियों को किराया और सामान तक वापस नहीं मिल पाया। पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा कि यात्रियों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को भारी कष्ट झेलना पड़ा, लेकिन कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में महिला उत्पीड़न मामलों के लिए विशेष सेल गठन, संस्थानों में सेनेटरी पैड की व्यवस्था, बच्चों के लिए सुरक्षित फीडिंग स्थान, आत्महत्या रोकथाम के उपाय और छुट्टा जानवरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की भी मांग की गई। इस मौके पर मो. रफीक खां, बाबूराम सिंह, नर्वदेश्वर शुक्ल, डीएन शास्त्री, सुरेन्द्र मिश्रा, अनिल कुमार भारती, डा. शीला शर्मा, नीलम विश्वकर्मा, शकुन्तला देवी, शीतला शुक्ला, कुंवर जितेन्द्र सिंह, शिवनरायन पाण्डेय एडवोकेट, कौशल त्रिपाठी, रामबचन भारती, शौकत अली नन्हू, सूर्यमणि पाण्डेय, डा. मारूफ, अतीउल्लाह सिद्धीकी, गुड्डू सोनकर, सरवर अंसारी, देवानंद पाण्डेय, मो. शब्बीर,सर्वेश शुक्ला सहित तमाम कार्यकर्ता








Hits Today : 1045
Who's Online : 10