नगर पालिका बस्ती में 256 आउटसोर्स कर्मियों का लगभग 23 लाख रुपये बकाया सात महीने से नही मिला फूटी कौड़ी
नगर पालिका बस्ती में 256 आउटसोर्स कर्मियों का लगभग 23 लाख रुपये बकाया सात महीने से नही मिला फूटी कौड़ी
उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका बस्ती में आउटसोर्स कर्मियों का हाल बेहाल हो गया है। इन कर्मियों से काम तो लिया जा रहा है, लेकिन उनको मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण इनके भुखमरी के कगार पर आ गए है। 256 कर्मियों का लगभग 23 लाख रुपये बकाया है।शहर की सफाई व्यवस्था से लेकर प्रकाश, पार्क और गौशाला समेत जलापूर्ति में सेवा दे रहे कर्मियों का कोई सुध लेने वाला नही है। सात माह बीत गए और इन कर्मियों को मानदेय के नाम पर फूटी कौड़ी नही मिला है। कर्मियों का कहना है कि लगातार कार्य करने के बाद भी मानदेय नही दिया जा रहा है। जबकि अधिकारियों और कर्मचारियों का हर माह उनका वेतन मिला रहा है। मानदेय न मिलने से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।कर्मियों का आरोप है कि एजेंसी के ठेकेदार और नपा के जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। बेरोजगारी और नौकरी बचाने के लिए बिना मानदेय के कार्य करने को मजबूर होना पड़ रहा है। कर्मियों का कहना है कि दीपावली में मानदेय के नाम पर ढाई-ढाई हजार रुपये का भुगतान किया गया था, अब तक भुगतान नहीं दिया जा रहा है।
ईओ नगर पालिका बस्ती दुर्गेश्वर त्रिपाठी का कहना है कि नगर पालिका ने वसूली अभियान तेज कर दी है। जितना वसूली में रकम आ रही है, उसमें से भुगतान संबंधित एजेंसी को किया जा रहा है। जल्द ही संपूर्ण बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा।