उन्नाव गैंगरेप मामले में दोषी बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने बेटी की शादी में हिस्सा लेने के लिए मांगी जमानत
नई दिल्ली। उन्नाव गैंगरेप मामले में दोषी बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने बेटी की शादी के लिए दिल्ली हाई कोर्ट से दो महीने की अंतरिम जमानत मांगी है। सेंगर ने कहा कि शादी से जुड़ी रस्में 18 जनवरी से शुरू होंगी। हाई कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।