उप्र बस्ती थाना नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पाल्हा स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर से चोरी गए देवी-देवताओं के मुकुटों को बरामद कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के पांच चांदी के मुकुट, एक की-पैड मोबाइल और 490 रुपये नकद बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष नगर विश्वमोहन राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक सर्वेश कुमार चौधरी (चौकी प्रभारी करहली) व पुलिस टीम ने मंदिर चोरी की घटना का खुलासा किया। बताया कि 15 दिसंबरको ग्राम पाल्हा बाग स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर में दोपहर लगभग तीन बजे अज्ञात चोर द्वारा देवी-देवताओं के चांदी के मुकुट चोरी कर लिए गए थे। सूचना पर थाना नगर में मुकदमा दर्ज किया गया।
जांच के दौरान 16 दिसंबर को दोपहर 12.45 बजे ग्राम पाल्हा स्थित डिहवा चौराहे से अभियुक्त संदीप पुत्र रामचंद्र, निवासी ग्राम सूअरहा थाना लालगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है।








Hits Today : 1052
Who's Online : 8