वाराणसी में जन्में तीर्थंकर की भव्य शोभायात्रा निकली
वाराणसी। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर श्री 1008 पार्श्वनाथ जी के 2898 वें जन्म कल्याणक पर सोमवार को वाराणसी में जन्में तीर्थंकर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गर्भ, जन्म, तप,एवं ज्ञान कल्याणक की विशेष पूजन के बाद प्रातः 9:30 बजे श्री दिगम्बर जैन पचांयती मन्दिर ग्वाल दास साहू लेन से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जो सोराकुआं, ठठेरी बाजार होते हुए चौक पहुंची। इसके बाद चौक थाने के समीप से तीर्थंकर के विग्रह को एक विशाल रजत रथ के कमल सिंहासन पर इन्द्रों ने विराजमान कराया। वहां श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के बैनर तले उपस्थित समाज के लोगों ने भगवान की आरती उतारी।