उप्र बस्ती जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों की उपस्थिति में समस्त थाना प्रभारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने निर्देश दिया कि कोहरे के समय विशेष सतर्कता बरती जाए। कोहरे से प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए तथा राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य मार्गों पर निरंतर निगरानी रखी जाए। वाहनों की निर्धारित गति सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। कहा कि ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने तथा बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए विशेष चालान अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जाए। सड़क सुरक्षा उपायों के तहत दुर्घटना संभावित स्थलों पर रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड एवं आवश्यक चेतावनी संकेत लगवाने के निर्देश दिए गए। रात्रि के समय फॉग लाइट, रिफ्लेक्टिव टेप एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों के उपयोग को अनिवार्य रूप से प्रचारित करने को कहा गया।
पुलिस अधीक्षक ने टोल प्लाजा एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष पुलिस निगरानी रखने तथा जाम या वाहनों की लंबी कतार लगने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसी दुर्घटना की स्थिति में क्रेन, फायर ब्रिगेड एवं एनएचएआई की टीमों से तत्काल समन्वय स्थापित कर राहत व बचाव कार्य शुरू करने को कहा गया। थाना स्तर पर आपातकालीन टीमें गठित कर शीघ्र मौके पर पहुंचने के निर्देश भी दिए गए।कोहरे के मौसम में छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने जनता से अपील की कि कोहरे में वाहन चलाते समय धीमी गति रखें, फॉग लाइट का प्रयोग करें, वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें। बैठक में सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी, सीओ हरैया स्वार्णिमा सिंह, सीओ कलवारी संजय सिंह और सीओ रूधैली कुलदीप सिंह यादव और प्रभारी डायल-112, देवेंद्र सिंह राणा मौजूद रहें।







Hits Today : 641
Who's Online : 10