उप्र बस्ती जिले में रबी फसलों की समय पर बुवाई के बाद सिंचाई कार्य पूर्ण होते ही जिले में किसानों द्वारा यूरिया उर्वरक की मांग बढ़ गई है। जिला कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में जनपद में 9305 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध है और किसी प्रकार की कमी नहीं है। जिले की सभी एम-पैक्स समितियों, सहकारी क्रय-विक्रय समितियों, एग्री जंक्शन, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्रों तथा निजी बिक्री केंद्रों पर किसानों को उनकी जोत बही के आधार पर पीओएस मशीन के माध्यम से यूरिया की बिक्री की जा रही है। कृषि विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विक्रेता निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया की बिक्री करता है, यूरिया के साथ अन्य उर्वरक या उत्पाद जैसे जिंक सल्फेट, माइको न्यू, सल्फर, कीटनाशी आदि की टैगिंग करता है, बिना पीओएस मशीन के बिक्री करता है, संस्तुत मात्रा से अधिक यूरिया देता है अथवा पीओएस मशीन से रसीद नहीं देता है, तो ऐसे थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के साथ-साथ संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।कृषक भाइयों से अपील की गई है कि वे अपने निकटतम बिक्री केंद्र से पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर अपनी जोत बही के अनुसार संस्तुत मात्रा में ही यूरिया उर्वरक खरीदें। प्रति हेक्टेयर अधिकतम सात बोरी यूरिया की संस्तुति की गई है। साथ ही किसान अपने विक्रेता से रसीद अवश्य प्राप्त करें।
यदि किसी विक्रेता द्वारा मनमानी या अनियमित बिक्री की जाती है, तो इसकी शिकायत अपर जिला कृषि अधिकारी, बस्ती के मोबाइल नंबर 9554646421 पर दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त अपने विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी (कृषि), खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार अथवा उप जिला मजिस्ट्रेट को भी सूचना दी जा सकती है।







Hits Today : 642
Who's Online : 10