बुलंदशहर कोतवाली देहात और थाना गुलावठी पुलिस टीम के साथ शनिवार देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने मेरठ के 50 हजार के इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर को मार गिराया। इस दौरान उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस की तीन टीम कांम्बिग कर रही हैं। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली में विभिन्न स्थानों में लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर के 47 मुकदमे दर्जे हैं। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल 30 बोर और जिन्दा कारतूस और खोखा बरामद किया है। एक बिना नंबर की बाइक भी मिली है। एक सिपाही की घायल।








Hits Today : 2389
Who's Online : 8