उप्र बस्ती जिले में वाल्टरगंज पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में गल्ला व्यापारी नीरज सिंह की हत्या का खुलासा बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया गया। प्रेस वार्ता में क्षेत्राधिकारी नगर (सीओ सिटी) सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को हुई गल्ला व्यापारी नीरज सिंह की हत्या के संबंध में थाना वाल्टरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के सूक्ष्म अध्ययन, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के संकलन तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मुख्य अभियुक्त लालजी चौधरी को 24 दिसंबर की सुबह करीब छह बजे मानिक चंद से आगे पेट्रोल पंप के सामने स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मारुति सुजुकी डिजायर कार (संख्या UP 51 BN 8911) एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्त लालजी चौधरी ने स्वीकार किया कि मृतक नीरज सिंह उसका मित्र था, जो किसानों से गल्ला खरीदकर उसे बेचता था। इस वर्ष करीब 18.20 लाख रुपये के धान का लेनदेन हुआ था, जिसमें से नौ लाख रुपये का भुगतान हो चुका था, जबकि 9.20 लाख रुपये बकाया थे। बकाया राशि की लगातार मांग और दबाव से परेशान होकर उसने अपने साथी संजय सिंह के साथ मिलकर नीरज सिंह की हत्या की साजिश रची।
अभियुक्त ने बताया कि रुपये देने के बहाने नीरज को कार में बैठाकर शराब पिलाई गई और फिर मारपीट कर उसे अचेत कर दिया गया। हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए नीरज की मोटरसाइकिल को सुनसान स्थान पर गिराया गया और कार का पहिया उसके पेट पर चढ़ा दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज शशांक कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम शेषनाथ यादव सहित थाना वाल्टरगंज, स्वाट टीम एवं सर्विलांस सेल के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।










Hits Today : 303
Who's Online : 14