उप्र बस्ती कोडीन युक्त सिरप प्रकरण में पुरानी बस्ती थाने में दर्ज मुकदमे के फरार आरोपित के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस ने इसके लिए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन को रिपोर्ट भेज दी है। लुकआउट नोटिस जारी होते ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए निगरानी शुरू कर दी जाएगी, ताकि आरोपी रित्विक गोयल किसी भी स्थिति में देश छोड़कर फरार न हो सके।
दूसरी ओर, कोतवाली थाने में दर्ज एक अन्य मुकदमे में फरार मेसर्स गणपति फार्मा के प्रोपराइटर पंकज कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें वाराणसी समेत संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। मामले की जांच कर रही एसआईटी आरोपितों के करीबियों और नेटवर्क पर भी नजर बनाए हुए है।
गौरतलब है कि 19 नवंबर को ड्रग इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार ने पुरानी बस्ती थाने में गोयल फार्मा, ग्राउंड फ्लोर, पाण्डेय बाजार, बांसी रोड, नरहरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि फर्म ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली, 1945 के नियम 66 और लाइसेंस की शर्तों का गंभीर उल्लंघन किया। जांच में यह भी सामने आया कि लाइसेंस में अवैध रूप से संविधान परिवर्तन कर स्वतः निरस्त हो चुके लाइसेंस के आधार पर क्रय-विक्रय किया जा रहा था।
इस मामले में पुलिस ने खुश्बू गोयल पत्नी श्रीशंकर गोयल निवासी मरवटिया, पाण्डेय बाजार, पुरानी बस्ती, रित्विक गोयल तथा लखनऊ स्थित मेगा लॉजिस्टिक्स के मालिकानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपित खुश्बू गोयल के पास पासपोर्ट नहीं है, जबकि लखनऊ की फर्म से जुड़े आरोपितों के पास पासपोर्ट होने या न होने की जानकारी जुटाई जा रही है।
एसआईटी जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि बस्ती की चार प्रमुख फर्मो ने गणपति फार्मा को कुल 1.72 लाख शीशी कोडीन युक्त सिरप की आपूर्ति की। जांच में इन फर्मों के नाम-पते सही पाए गए हैं, लेकिन रांची से भारी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप मंगाकर गणपति फार्मा तक पहुंचाने में इनकी संलिप्तता सामने आई है। पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि लाइसेंस प्रक्रिया में कथित लापरवाही या मिलीभगत को लेकर अब तक जिम्मेदार अधिकारियों से न तो पूछताछ की गई है और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है, जिससे जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
0;00000000000000000000000000000000
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि गणपति फार्मा के संचालक की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम लगातार सक्रिय है और जल्द ही मामले में महत्वपूर्ण कार्रवाई की जाएगी।









Hits Today : 296
Who's Online : 14