महोबा में किन्नर से रिश्वत मांगने वाला दारोगा सस्पेंड
महोबा। किन्नर से ₹ 40हजार की रिश्वत मांगने वाले दारोगा को सस्पेण्ड कर दिया गया है। किन्नरों के दो गुटों मे मारपीट होने के बाद महोबा जिले के महोबकंठ थाने मे तैनात एसआई श्रीपाल सिंह एक गुट के किन्नर से मामला सुलटाने की एवज मे ₹ 40 हजार की रिश्वत मांग रहा था। इसका आडियो वायरल होने पर महोबा एसपी सुधा सिंह ने एसआई को सस्पेण्ड कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक महोबकंठ मे इलाकेदारी को लेकर किन्नरों के दो गुट शनिवार को आपस मे भिड गये थे। जिसमे एक गुट के कुछ किन्नरों को ज्यादा चोटें आईं हैं। मामला पुलिस तक पहुंच गया। इस पर दारोगा श्रीपाल सिंह ने फोन करके दूसरे गुट के किन्नर से मामला सुलटाने और राजीनामा कराने के एवज मे रिश्वत की मांग की। लेकिन दारोगा और किन्नर के बीच हुई बातचीत का आडियो वायरल हो गया। जैसे ही महोबा एसपी सुधा सिंह को जानकारी हुई, उन्होने दारोगा को निलंबित कर दिया।