उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका द्वारा कम्पनी बाग से बड़े वन तक 54 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगवाये जा रहे हैं। नगर वासियों को अब स्ट्रीट लाइट पोल के साथ रोशनी तो मिलेगी ही, मार्ग का आकर्षण भी बढ जायेगा। बुधवार को नगरपालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने भाजपा नेता अंकुर वर्मा और अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के साथ बड़े वन के निकट डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का निरीक्षण किया। डिजाइनर पोल लगाने का कार्य 30 दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा। निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा ने निर्देश दिया कि सभी डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल पूरी मजबूती से लगवाया जाय। कहा कि चरणबद्ध ढंग से पालिका क्षेत्र मंें नागरिकों को बेहतर सेवा देने का निरन्तर प्रयास जारी है। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी उदयभान और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।









Hits Today : 433
Who's Online : 8