बस्ती जिले में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बुधवार को अपने स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली समारोह का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य अतिथियों, पूर्व छात्रों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। समारोह में विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक और नैतिक यात्रा को याद करते हुए उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीबीएसई की संयुक्त सचिव डॉ. श्वेता अरोड़ा रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चैतन्य संस्था के उत्तरी ब्लॉक के निदेशक डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत स्काउट समूह, हेड बॉय रूद्र प्रताप सिंह, हेड गर्ल तन्वी श्रीवास्तव एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ, जिसके पश्चात कक्षा आठ की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार ने अपने संबोधन में विद्यालय की 25 वर्षों की यात्रा का स्मरण करते हुए स्थापना काल के संघर्षों और उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। मुख्य अतिथि डॉ. श्वेता अरोड़ा ने विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और पूर्व छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की। वहीं डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी ने इंटीग्रेटेड शिक्षा कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। नर्सरी और एलकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर सीनियर कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक, कव्वाली, लोकनृत्य और थीम आधारित प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया। रामायण नृत्य, पंजाबी नृत्य, झिझिया लोकनृत्य, दक्षिण भारतीय नृत्य और अंग्रेजी नाटक को दर्शकों ने विशेष सराहना दी। विद्यालय एंथम की सामूहिक प्रस्तुति भी कार्यक्रम का आकर्षण रही। इस अवसर पर विद्यालय के उन पूर्व छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के अंत में निदेशक राजीव कुमार द्वारा केक काटकर सिल्वर जुबली का उत्सव मनाया गया। समापन सत्र में नववर्ष गीत और क्रिसमस नृत्य की प्रस्तुतियों ने समारोह को उल्लासपूर्ण बना दिया। अंत में शैक्षणिक निदेशक श्री प्रमेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर रूद्रनाथ यादव, मंडलेश, देवेन्द्र भट्ट, शनि, पंकज सिंह, व्योमकेश, अभिषेक चौधरी,प्रशआंत मिश्रा, शुभम पाण्डेय, देवेश सिंह, अभिलाष सिंह, हिमांशु चौधरी, रानू श्रीवास्तव, पूजा यादव, दीक्षा सिंह, प्रियंका, आकांक्षा, शबनम, कंचन, प्रीति, सुशीला, विम्मी, संगीता श्रीवास्तव, संगीता चौधरी, संगीता सिंह, रुचिका सरीन, पूजा त्रिपाठी, पूर्णिमा श्रीवास्तव, जोया अख्तर, प्राणप्रण मौजूद रहे।








Hits Today : 78
Who's Online : 8