– भाजपा,संघ कार्यालय और इस्कॉन मंदिर जाने का है कार्यक्रम
– बंगाल जितने के लिए बंगाल से दिल्ली तक बनायेंगे मास्टर प्लान
– असम की सुरक्षा का खींचेंगे खाका , करेंगे परियोजना का शुभारंभ
अशोक झा/ सिलीगुड़ी: बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम का दौरा पूरा कर पश्चिम बंगाल की पहली तीन दिवसीय यात्रा 29 दिसंबर की शाम से शुरू होगी। इस दौरे को भाजपा के चुनावी अभियान की अहम कड़ी माना जा रहा है। SIR लागू होने के बाद अमित शाह का यह बंगाल का पहला दौरा होगा। इस दौरान वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक भी करेंगे।बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह 29 दिसंबर की देर रात कोलकाता पहुंचेंगे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 30 और 31 दिसंबर को पार्टी के पदाधिकारियों और चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनावी रणनीति, संगठन की स्थिति और SIR प्रक्रिया से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष की काट ढूंढ़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। बंगाल दौरे में अमित शाह बनाएंगे रणनीति:
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि SIR के तहत मतदाता सूची का ड्राफ्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। खास तौर पर मतुआ समुदाय के बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटने को लेकर चिंता जताई जा रही है।शाह की बैठकें उन मतदाताओं की नाराजगी और चिंताओं को दूर करने पर केंद्रित रहेंगी, जिनके नाम मतदाता सूची से गायब बताए जा रहे हैं।सूत्रों के अनुसार, अमित शाह अपने दौरे के दौरान राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में SIR के बाद बने राजनीतिक हालात, जनता की सोच और बीजेपी के आउटरीच प्रोग्राम की प्रभावशीलता की समीक्षा की जाएगी।अपने प्रवास के दौरान गृह मंत्री पार्टी के शीर्ष स्थानीय नेताओं के साथ कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे। 29 दिसंबर की रात बंगाल पहुंचते ही अमित शाह भाजपा के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें चुनावी रणनीति और संगठनात्मक तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। अगले दिन 30 दिसंबर को गृह मंत्री कोर ग्रुप के अलावा पार्टी के सामान्य नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। इसी दिन वह कोलकाता में मीडिया से रूबरू होंगे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अमित शाह कोलकाता के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे।30 दिसंबर को ही गृह मंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कोलकाता स्थित कार्यालय का दौरा करेंगे। यहां वह संघ के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रसारकों के साथ बंगाल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लंबी मंत्रणा करेंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन अमित शाह कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक वृहद सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के जरिए वह चुनावी राज्य बंगाल के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने की कोशिश करेंगे।भाजपा सूत्रों के अनुसार, यह दौरा बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अमित शाह के लिए बीजेपी करेगी मेगा बाइक रैली:
बंगाल बीजेपी ने अमित शाह के स्वागत के लिए बाइक जुलूस निकालने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली को कवर करने वाले 10 संगठनात्मक जिलों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। हर जिले को करीब 500 बाइक जुटाने का लक्ष्य दिया गया है, जिससे कुल संख्या लगभग 1,500 बाइक तक पहुंच सकती है।ममता बनर्जी का किला भेदने की अमित शाह के लिए चुनौती: पिछले 11 सालों में अमित शाह ने बंगाल के सबसे ज्यादा दौरे किए हैं। उनके लिए बंगाल में ममता बनर्जी का किला ढहाना सबसे ज्यादा मुश्किल साबित हुआ है। इस बार शाह कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं और अभी से चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं। हालांकि, शाह के दौरे में कोई सार्वजनिक सभा शामिल नहीं है और यह पूरी तरह संगठनात्मक बैठकों तक सीमित रहेगा। बावजूद इसके, पार्टी इसे चुनाव से पहले विजिबिलिटी और संगठन की ताकत दिखाने के मौके के तौर पर देख रही है।
अमित शाह गुवाहाटी की सुरक्षा बढ़ाने वाली परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुवाहाटी पुलिस आयुक्तालय के नए भवन और एकीकृत कमान और नियंत्रण प्रणाली (ICCS) का उद्घाटन करेंगे, जिससे शहर की सुरक्षा मजबूत होगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि शाह सोमवार को राज्य के दौरे के दौरान इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. शर्मा ने कहा कि ICCS के तहत गुवाहाटी में 2,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगी ताकि राज्य में सुरक्षा और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम को मजबूत किया जा सके।मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘गुवाहाटी की सुरक्षा को मजबूत करते हुए आदरणीय अमित शाह गुवाहाटी के नए पुलिस आयुक्तालय और एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का 29 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे।यह केंद्र सुरक्षा और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम को मजबूत करने के लिए 2,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करेगा।शाह सोमवार को नगांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बटद्रवा थान भी जाएंगे, जहां वह आध्यात्मिक स्थल के पुनर्विकास से जुड़ी परियोजना का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि राज्य सरकार ने इस जगह की पवित्रता और गरिमा को बहाल करने के लिए हर कोशिश की है. उन्होंने कहा था, ‘अतिक्रमण से मुक्त बटद्रवा थान अब इस बात का बड़ा उदाहरण है कि हमारी विरासत की रक्षा के लिए मजबूत इरादा क्या कर सकता है.’ शाह गुवाहाटी में 5,000 सीटों वाले सभागार ‘ज्योति विष्णु सांस्कृतिक परिसर’ का भी उद्घाटन करेंगे।









Hits Today : 3031
Who's Online : 4