उप्र बस्ती जिला उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा सीसीटीएनएस (अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम) योजना के सफल संचालन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के संबंध में तैयार प्रगति डैशबोर्ड के आधार पर प्रत्येक माह जनपदों की रैंकिंग की जाती है। माह नवम्बर 2025 के आंकड़ों के अनुसार रैंकिंग में बस्ती जिला उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर अपर पुलिस महानिदेशक (टेक्निकल) नवीन अरोड़ा ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकान्त तथा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर इफ्तिखार अहमद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। पुलिस अधिकारियों ने इस सफलता का श्रेय पूरी सीसीटीएनएस टीम की सतत मेहनत, तकनीकी दक्षता और समन्वय को दिया। यह उपलब्धि जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।








Hits Today : 94
Who's Online : 8