उप्र बस्ती जिले में अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को बस्ती कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तृतीय संस्करण का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी चांदनी चौधरी, मनोज कुमार चौधरी एवं डॉ. रोली सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बस्ती और जलेबीगंज के बीच खेला गया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जलेबीगंज की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 164 रन बनाए और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 165 रनों का लक्ष्य दिया। जलेबीगंज की ओर से नीरज शुक्ला ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 102 रन बनाए, जबकि ओपनर सुमित ने 32 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम 81 रन पर सिमट गई और जलेबीगंज ने यह मुकाबला 81 रन से जीत लिया। दूसरा मैच भानपुर और केडीसी-11 के बीच खेला गया। भानपुर ने गेंदबाजी का फैसला किया। केडीसी-11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 78 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भानपुर की टीम ने चार विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला जलेबीगंज और भानपुर के बीच खेला गया। भानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 67 रन बनाए। जवाब में जलेबीगंज की टीम ने पांच विकेट खोकर आठवें ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।
आयोजन के दौरान शिवांग सिंह, पंकज चौधरी, अंशुल पटेल, रवि तिवारी और ज्ञान उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कोरर की भूमिका जलमनी चौहान ने निभाई, लाइव प्रसारण आफताब आलम ने किया, जबकि कॉमेंट्री पुष्पेश पांडेय ने की। अंपायर अली सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे।








Hits Today : 77
Who's Online : 8