उप्र बस्ती सूर्यबख्श पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक एवं डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल का जन्मदिवस शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में “आशीर्वाद समारोह” के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्राओं तथा भजन गायक अमरेश पांडेय और पंकज गोस्वामी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में लोकगीत, भजन और स्वागत गीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई। मुख्य अतिथि पुलिस डीआईजी संजीव त्यागी, महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इंजीनियर अरविंद पाल, प्राचार्य डॉ. अजीत प्रताप सिंह, दिनेश पाल एवं प्रकाश पाल सहित अन्य अतिथियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी संजीव त्यागी ने कहा कि सांसद जगदंबिका पाल ज्ञान, सेवा और सामाजिक सरोकारों की सशक्त पाठशाला हैं। विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिवार के संरक्षक अभिषेक पाल, प्राचार्य डॉ. अजीत प्रताप सिंह, नगर पंचायत प्रतिनिधि इंजीनियर अरविंद पाल एवं जेपी तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं गणेश प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं खुशबू, आंशिका, रीना सहित अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा बीए एवं बीएड प्रथम वर्ष के 80 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए तथा जरूरतमंद लोगों को कंबल भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत प्रताप सिंह एवं मयंक श्रीवास्तव ने किया, जबकि अध्यक्षता प्रकाश पाल ने की। इस मौके पर दिनेश पाल, गुधुन पाल, गोपाल शुक्ल, धनंजय सिंह, उमेश श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, शमशाद अहमद, डॉ. राकेश यादव, राधेश्याम पांडेय, डॉ. अनिल मौर्य, अशोक पाल, विरेंद्र बहादुर पाल सहित सूर्यबख्श पाल महाविद्यालय एवं कन्या इंटर कॉलेज का समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहें।










Hits Today : 2907
Who's Online : 8