फर्स्टक्राई इंटेल्लिटोट्स प्री स्कूल में शिक्षिकाओं का हुआ प्रशिक्षण
फर्स्टक्राई इंटेल्लिटोट्स प्री स्कूल में शिक्षिकाओं का हुआ प्रशिक्षण
उप्र बस्ती फर्स्टक्राई इंटेल्लिटोट्स प्री स्कूल में सोमवार को शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। फर्स्टक्राई के जोनल मैनेजर आकांक्षा यादव ने बताया कि दो से पांच साल उम्र के बच्चों के साथ कैसा व्यवहार और किस तरह पढ़ाया जाय उसके जानकारी दिया गया । जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो | स्कूल की डायरेक्टर रश्मि अग्रवाल ने बताया इस प्रकार के प्रशिक्षण से शिक्षिको में ओर अधिक निखार आता है। वह बच्चों को और सही तरीके से पढ़ा सकते है। हमारा उद्देश्य जिले के बच्चों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की पढ़ाई कराना है। जल्द सात दिन का कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बच्चों को नए नए चीजे सिखाने को मिलेगी।